Google Chrome की इन सेटिंग्स को चेंज न करने की वजह से हो सकती है बड़ी परेशानी, जल्दी से जान लीजिए

Google Chrome : जब भी वेब ब्राउज़र की बात की जाती है तो हमारे दिमाग में से सिर्फ दो ही नाम सबसे पहले आते हैं, गूगल क्रोम और मोज़िल्ला firefox. गूगल क्रोम एक ऐसा वेब ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल काफी संख्या में लोग करते हैं. इसका एक कारण यह भी है कि मोज़िला फायरफॉक्स की तुलना में इसका इंटरफेस थोड़ा सा आसान है.

Google Chrome का इस्तेमाल लोग काफी करते हैं लेकिन इसमें कई सारे फीचर ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में शायद किसी को पता हो. लेकिन आज के लेख में हम आपको बता दे की गूगल में कुछ ऐसी सेटिंग भी होती हैं जिनके बारे में जानना आपकी सर्च एक्टिविटी के लिए बहुत ही जरूरी है. सामान्य तौर पर लोग ब्राउज़र पेज खोलते हैं और फिर जो उन्हें सर्च करना हो, उसे सर्च करने के बाद बंद कर देते हैं लेकिन इसमें कुछ दो ऐसी हेडन सेटिंग्स हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है.

इस सेटिंग से कर सकते हैं Ad Block

Google Chrome में सबसे पहले इसके लिए आपको लॉग इन करना होगा और उसके बाद राइट साइड में जो 3 डॉट दिए होते हैं उस पर टैप करके सेटिंग में जाना होगा. थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आपको एक सर्च इंजन का विकल्प दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको और भी कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको DuckDuckGo विकल्प को चुनना होगा. आपको बता दें इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको जो ऐड दिखाई देते हैं वह दिखाई नहीं देंगे. आपके द्वारा पेज पर जो सर्च किया जाता है वह हिस्ट्री भी सेव नहीं होगी.

इस सेटिंग से बचें वायरस से

इस सेटिंग के लिए आपको फिर से सेटिंग्स पर जाना होगा और इसमें प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें. नीचे की तरफ जाने के बाद आपको उसमें ऑलवेज यूज सिक्योर कनेक्शन ऑप्शन दिखाई देगा, उस टॉगल को ऑन कर दे. इसे ऑन करने के बाद आपके फोन में वायरस का खतरा कम हो जाएगा. क्योंकि इस विकल्प को ऑन करने के बाद आपके ब्राउज़र में कोई भी खतरे वाली साइट ओपन ही नहीं होगी.