भारत में लॉन्च होगा PubG का नया अवतार BGMI, जानें- कहां से डाउनलोड करें एप…

2 Min Read

PubG : Pubg प्लेयर्स के लिए एक अच्छी खबर है। करीब 10 महीने पहले पबजी को देश में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद इस गेम को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से भी हटा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर पबजी की वापसी हो रही है। Krafton ने आधिकारिक तौर पर इस गेम की वापसी कर ली है। बता दें, बीजीएमआई Battlegrounds Mobile India से कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं हैं। इसे पबजी का रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर क्राफ्टन कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ पेश किया है।

मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने 300 से ज्यादा ऐप्स पर बैन लगाया है, जिनमें BGMI इकलौता ऐप है जो वापसी कर रहा है। इस कदम से दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी। Krafton ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में $100 मिलियन का निवेश किया है।

इन शर्तों के साथ होगी वापसी : सरकार ने बीजीएमआई से कहा कि अगर सर्वर लोकेशन और डेटा सुरक्षा को लेकर अब कोई समस्या नहीं है। तो आप तीन महीने का ट्रायल ले सकते हैं। तीन महीने के अंदर चल रहे ट्रायल के बीच सरकार यूजर्स की सुरक्षा और लत का ध्यान रखेगी।

पिछले साल लगाया गया था रोक : इससे भारत में तेजी से बढ़ते ई-सपोर्ट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस ऐप को सरकार ने पिछले साल बैन कर दिया था। क्राफ्टन ने पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में कंपनी ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड प्लेयर्स का आंकड़ा सेट कर लिया है। अब एक बार फिर इसकी वापसी है।

Share This Article
Follow:
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।
Exit mobile version