बवंडर बनाकर खीचंच लेती है सभी मछरों को अपने अंदर – खरीदते ही भागेंगे डेंगू और मलेरिया

घर से मच्छरों की समस्या तमाम उपाय करने के बावजूद भी खत्म नहीं होती है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी और बारिश हर महीने में आपको मच्छर से छुटकारा दिलाएगी। इस मशीन के कई फायदे हैं जैसे कि इसमें फंसने के बाद मच्छर निकल नहीं पाते हैं।

साथ ही घर में खतरनाक बीमारी होने का खतरा भी कम होगा। अमेजॉन पर इस मशीन को ₹650 में खरीदा जा सकता है। खाना किस मशीन की MRP- 799 रुपए है। यानी कि इस मशीन को खरीदने पर 19% तक का डिस्काउंट आपको मिल रहा है। साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीदा जा सकता है।

अगर हम बैंक ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% की छूट दे रहा है। लेकिन इस ऑफर को हासिल करने के लिए आपको कम से कम ₹5000 तक की शॉपिंग करनी होगी। इस कार्ड से पेमेंट किए जाने के बाद 1500 रुपए की छूट मिलेगी। लेकिन यह छूट Non EMI transaction पर ही मिलेगी। हालांकि amazon.pay आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने के बाद 1750 रुपए की छूट मिल सकती है।

मच्छरों का सफाया करने वाले इस मशीन में 365nm बायोपिक पर्पल लाइट भी दी गई है। इस लाइट को मच्छरों को अपनी तरफ खींचने के लिए लगाया गया है। इस लाइट को देखकर मच्छर खुद ही इसके तरफ खींचे चले आते हैं मशीन के रेडियस में आने के बाद यह मच्छरों को निगल लेती है। साथ ही मच्छरों के खात्मा के लिए यह किसी स्प्रे या पेस्टी साईड का इस्तेमाल भी नहीं करती यानी कि आप इसका इस्तेमाल रसोई अस्पताल में भी कर सकते हैं।