Whatsapp Spam Call करते ही आपके अकाउंट से कट जाएंगे पैसे, भूलकर भी न करें ये गलती, जाने

Whatsapp Spam Call : आज के समय में सोशल मीडिया जितना अच्छा है उतना ही हानिकारक भी है। सोशल मीडिया के सहारे साइबर क्राइम चरम पर है। अब व्हाट्सएप के जरिए अपराध के कई नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आपके फोन पर बिना ओटीपी और लिंक के आपके खाते से पैसा कट जाएगा। दरअसल व्हाट्सएप के जरिए विदेशी नंबर से कॉल आती है। अगर कोई फोन कॉल रिसीव करता है तो उस व्यक्ति के खाते से पैसे निकल जाते हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।

दरअसल कुछ दिनों से इस तरह के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बताया गया है कि व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए ठगी की गई है। मुझे व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आती है। फोन आने पर खाते से पैसे कट जाते हैं। हैकर्स ने इस कारनामे की लंबी तैयारी की है। हालांकि इसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Whatsapp Spam Call स्पैम कॉल फ्रॉड से बचने के उपाय

अगर आप किसी को नहीं जानते तो उसका फोन न उठाइए। व्हाट्सएप पर इनकमिंग कॉल में, नंबर के पहले अंक में दूसरा देश-कोड होता है। यानी इसके शुरुआत में +91 नंबर नहीं लिखा होगा। ऐसे फोन को इग्नोर करें। साथ ही उन्हें ब्लॉक कर दें।

वहीं, सामान्य फोन कॉल के लिए ट्राई ने शुरुआत कर दी है। टेलीकॉम कंपनियों ने अब स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एआई फिल्टर लगाना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो आप अपने सिम कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस में शिकायत कर डीएनडी की मांग कर सकते हैं। वहीं, स्कैम कॉल्स की पहचान करने के लिए आप फोन में कॉलर आईडी फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर फोन में यह फीचर नहीं है तो आप टू-कॉलर जैसे ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।