Reliance Jio लाने जा रहा है सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत…

डेस्क: Reliance Jio ने हाल ही में अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में पुष्टि की थी कि वह सस्ते 5G स्मार्टफोन पर Google के साथ काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी। अब एक रिपोर्ट में इस डिवाइस की कीमत का संकेत दिया गया है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि Jio के 5G इनेबल्ड डिवाइस की कीमत 8,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह भी कहा गया है कि Jio भारत के एक बड़े क्षेत्र में अपनी 5G सेवाओं के सफल रोलआउट के बाद इस डिवाइस को लॉन्च करेगी।

कम कीमत पर आसान 5G अपग्रेड विकल्प : रिपोर्ट में कहा गया है कि नए डिवाइस के साथ Jio की रणनीति बिल्कुल वैसी ही है जैसी पहले 4G JioPhone को लॉन्च करते समय थी। फिर कंपनी ने 2जी सब्सक्राइबर्स को कम कीमत में फास्ट 4जी नेटवर्क में अपग्रेड करने का विकल्प दिया। एक बार फिर कंपनी अपने 5जी सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकती है।

Jio के 5G प्लान की तुलना मौजूदा प्लान्स से होगी : यह बात सामने आई है कि जियो के 5जी प्लान मौजूदा 4जी प्लान के मुकाबले 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। ऐसा करते हुए, कंपनी 2024 तक अपने औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) को बढ़ाकर 188 रुपये प्रति माह और 2025 तक 208 रुपये प्रति माह करना चाहती है।

ऐसे हो सकते हैं Jio के नए 5G फोन के फीचर्स : पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio के 5G फोन में 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के अलावा इस फोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 5जी डिवाइस में गूगल का एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) ओएस मिल सकता है। कैमरा फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसके रियर पैनल पर 13MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा मिल सकता है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।