जल्दी ही भारत में भी आएगी Oppo Reno 10 Series, 64MP कैमरा के साथ आएंगे फोन

Oppo Reno 10 Series : हाल ही में बीआईएस इंडिया की वेबसाइट पर ओप्पो रेनो 10 और 10 प्रो+ 5G को देखा गया था. ओप्पो रेनो की इन सीरीज को इंडिया की वेबसाइट पर देखने के बाद यह पता चलता है कि जल्दी ही यह सीरीज भारत में आ सकती है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लांच होने के लिए बीआईएस का सर्टिफिकेशन बहुत ही आवश्यक है.

कुछ खबरों के अनुसार ओप्पो की आने वाली सीरीज में कई सारे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं जैसे कि 6.7 इंच का एक कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट120Hz का हो सकता है. इस सीरीज में अगर कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें सोनी आईएमएक्स890 का मुख्य कैमरा जो कि 50 मेगापिक्सल का, सोनी आईएमएक्स355 का अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का, 64 मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप लेंस और अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो वह 32 मेगापिक्सल का हो सकता है.

इसके लांच होने वाले तीनों फोन्स में 100w की फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन 4700 एमएच बैटरी से लैस हो सकते हैं. ओप्पो की ये सीरीज एंड्राइड-13 पर आधारित colorOS 13 पर संचालित हो सकती है.

ओप्पो रेनो की इन सीरीज को लेकर यह उम्मीद है कि रेनो प्रो+ 5G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 SoC से संचालित हो सकता है और 10 प्रो की बात करें तो इसकी 8200 SoC मीडिया टेक डीमेंसिटी पर चलने की उम्मीद की जा रही है. ओप्पो की इस सीरीज के लॉन्च होने वाले फोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 10 प्रो प्लस में 512gb का इंटरनल स्टोरेज और 16GB की रैम हो सकती है वहीं दूसरी ओर 10 प्रो में 12gb रैम दिया जा सकता है.