Samsung यूजर्स की बल्ले बल्ले! अब पुराने डिवाइस को मुफ्त में करे अपग्रेड, जानें- विस्तार से

सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर! दरअसल, कंपनी द्वारा अपग्रेड टू असम प्रोग्राम (Upgrade To Awesome Program) की घोषणा की गई है जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने गैलेक्सी डिवाइसेज को लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज 5G (Galaxy A Series 5G) स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं.

यह ख़बर उन ग्राहकों के लिए काफी महत्वपूर्ण और लाभदायी है जिनके पास वर्ष 2020 से पहले के गैलेक्सी हैंडसेट है. बता दे कि अब आप उन स्मार्टफोन को गैलेक्सी ए सीरीज 5G स्मार्टफोन में अपडेट करवा सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Benefits of Upgrade To Awesome Program

•इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को मुफ्त में सैमसंग केयर प्लस स्क्रीन प्रोटक्शन पैक उपलब्ध किया जाएगा.
•इसके साथ ही ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
•ग्राहकों को 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन प्रोटक्शन भी दी जाएगी.

Discount Offers on Galaxy A Series Smartphone

Galaxy A14 5G- ग्राहकों को बता दें कि इसकी असल कीमत 18,499 है जिसे डिस्काउंट ऑफर के बाद आप महज 14,499 में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 8 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई भी प्रदान कर रही है. जिसके लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 973 रुपए देने होंगे. खास बात तो यह है की ग्राहक इसे 44 रुपए में खरीद सकते हैं.

Galaxy A23 5G- इस स्मार्टफोन की असल कीमत 28990 है जिस पर ₹10,000 का छुट दिया जा रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 1,899 हो जाती है. इसके अलावा ग्राहकों को 10 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत उन्हें प्रतिमाह 1,407 रुपए देने होंगे और इसके साथ ही ग्राहक इसे 47 रूपए में भी खरीद सकते हैं.

Galaxy A34 5G- इस स्मार्टफोन को 35499 में पेश किया गया था जिस पर कंपनी 9,500 का छूट प्रदान कर रही है. जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपए हो जाती है. वही इस पर 14 महीना की नो कॉस्ट एमी भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 1,485 रुपए देने होंगे और इसके साथ ही ग्राहक इसे 63 रूपए में भी खरीद सकते हैं.