आखिर हर मोबाइल में ‘फ्लाइट मोड’ का ऑप्शन क्यों दिया जाता है? जानकर दिमाग चकरा जाएगा..

डेस्क : मनुष्य ने अपने जीवन को आसान बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया। कई प्रकार की तकनीक के आने से मनुष्य को बहुत सुविधा मिली है। इसमें से कुछ का उपयोग समझ में आता है, लेकिन कई ऐसी सुविधाएं हैं जो मनुष्यों द्वारा बनाई गई हैं लेकिन अधिकांश लोग इसका अर्थ नहीं समझते हैं। इन्हीं में से एक है फोन में फ्लाइट मोड। बहुत से लोगों को लगता है कि अधिकांश मनुष्य अपने जीवन में उड़ान भरने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में हर फोन में यह मोड क्यों दिया जाता है?

यह सच है कि बहुत से लोग अपने पूरे जीवन में हवाई यात्रा नहीं करते हैं। ऐसे में हर मोबाइल कंपनी आज भी अपने फोन में फ्लाइट मोड देती है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में किसी व्यक्ति को हवाई जहाज से यात्रा करनी पड़ेगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर मोबाइल के अंदर फ्लाइट मोड का ऑप्शन क्यों होता है? इसका सीधा कनेक्शन प्लेन से ही है। कैसे? आज हम इसका खुलासा करेंगे।

तो इस वजह से दिया जाता है

  • फ्लाइट में चढ़ने के बाद फ्लाइट से पहले मोबाइल को फ्लाइट मोड में बनाया जाता है।
  • ताकि आपके मोबाइल का सिग्नल प्लेन के सिग्नल को डिस्टर्ब न करे।
  • जैसे ही आप मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालते हैं, वाईफाई, जीएसएम, ब्लूटूथ आपके फोन में अपने आप सब-डिसेबल हो जाता है।
  • उड़ान में उड़ान भरना और उतरना दो सबसे महत्वपूर्ण क्षण होते हैं।
  • इनमें दुर्घटना होने की संभावना सबसे अधिक होती है। इसलिए हर तरह की खराब संभावनाओं से बचने के लिए प्लेन को फ्लाइट मोड में बनाया जाता है।
  • जब विमान उतरता है या उड़ान भरता है, तो विमान यातायात नियंत्रण से जुड़ा होता है।
  • मोबाइल सिग्नल कनेक्टिविटी में बाधा डाल सकते हैं। इस वजह से भी फ्लाइट मोड जरूरी है।