BSNL मचाया धमाल – महज ₹797 से कम में 365 दिनों तक चलेगा मोबाइल, Jio-Airtel-Vi के छूटे पसीने

डेस्क : सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी आज भी अपने किफायती प्रीपेड प्लान के लिए बेहद लोकप्रिय है। जी हां जिस बजट में अन्य टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ 3 महीने की वैधता देती हैं तो वहीं BSNL उसी बजट में 1 साल की वैधता के साथ प्रीपेड प्लान भी प्रदान कर रही है।

आपको यह जानकर बेहद हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही सच है। BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अपने फायदों से जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देता है। आइए जानत हैं कि BSNL ऐसे कैसे फायदे दे रहा है।

BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2जीबी डाटा की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता भी दी जाती है। आपको बता दें कि यह एक माइग्रेशन पैक है जो कि आपको किसी दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर से BSNL में स्विच होने पर मिलता है।

इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग दी जाती है। High speed डाटा लिमिट खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 80kbps तक गिर जाती है। इस प्लान में रोजाना 100SMS भी दिए जाते हैं। अब जरूरी बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्रीबीज का लाभ सिर्फ 60 दिनों के लिए ही मिल पाता है।

Airtel के 779 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में 90 दिनों की वैधता भी दी जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए यह अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्रदान करता है।SMS के लिए इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle,Free Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये Cashback मिलता है।