Airtel-Jio-Vi की बोलती बंद! महज 49 रुपये में 180 दिन तक चलेगा मोबाइल, जानिए डिटेल में..

डेस्क : भारतीय टेलीकॉम मार्केट में Airtel, Jio, Vi और BSNL कंपनियां अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान उपलब्ध करा रही हैं। एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए ये चारों कंपनियां बड़े बेनिफिट्स के साथ सबसे सस्ते प्लान पेश करती हैं। उन्हें टक्कर देने के लिए बाजार में एक और दिग्गज है।

Airtel-Jio-Vi की बोलती बंद! महज 49 रुपये में 180 दिन तक चलेगा मोबाइल, जानिए डिटेल में.. 1

हम बात कर रहे हैं एमटीएनएल की। इस कंपनी का सिम अभी भी कई यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और यह कंपनी ऐसे प्लान देती है जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। हम आपको एमटीएनएल के ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। 49 रुपये में यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

airtel vodafone recharge
Airtel-Jio-Vi की बोलती बंद! महज 49 रुपये में 180 दिन तक चलेगा मोबाइल, जानिए डिटेल में.. 5

MTNL 49 रुपये Plan : इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। इसमें यूजर्स को 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जाएगी। अब बात करते हैं कि इसमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं। इसमें यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट दिए जाएंगे। कॉल चार्ज की बात करें तो इसमें एक पैसा प्रति सेकेंड और एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज करना होगा। साथ ही लोकल के लिए SMS चार्ज 0.50 पैसे, नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये है। वहीं अगर आप डाटा यूज करते हैं तो आपको 3 पैसे प्रति एमबी देने होंगे।

Airtel-Jio-Vi-BSNL से कड़ी टक्कर : देखा जाए तो MTNL के इस प्लान में ज्यादा कुछ नहीं दिया जा रहा है, लेकिन अगर 49 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है तो प्लान खराब नहीं कहा जा सकता। अन्य कंपनियां ऐसा कोई प्लान नहीं दे रही हैं। MTNL का यह प्लान यूजर्स को अपने नंबर को लंबे समय तक चालू रखने की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें   अब से इस तरह के लोगों को कभी नहीं मिल गई नई सिम- जानें क्यों ?
Airtel VI Jio
Airtel-Jio-Vi की बोलती बंद! महज 49 रुपये में 180 दिन तक चलेगा मोबाइल, जानिए डिटेल में.. 6

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????