BSNLयूजर्स की बल्ले बल्ले! महज 197 रुपए में 70 दिनों तक चलेगा मोबाइल, जानें- विस्तार से…..

BSNL Plan : देश की एकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) का धमाकेदार प्लान आ गया है. बीएसएनएल के इस प्लान को आप 197 रुपए में 70 दिनों के लिए ले सकते हैं आपका फोन कभी नहीं कटेगा. खासकर यह बीएसएनल का प्लान कम बजट वाले ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी का एक बेस्ट ऑप्शन है.

यह प्लान उनके काम आएगा जो अपनी सिम को सस्ते में लंबे समय तक चलना चाहते हैं. बीएसएनल (BSNL) कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी के साथ प्लान ऑफर करता है. इस प्लान की 30 दिन के रिचार्ज के हिसाब से मंथली खर्च 84 रुपए पड़ रहा है.

BSNL का 197 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल (BSNL) के 197 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन तक है. यानी 197 में आप दो महीने 10 दिन आसानी से यूज कर सकते हैं. अगर इस हिसाब से देखा जाए तो हर महीने का खर्च लगभग₹70 के आसपास पड़ रहा है. इस प्लान में हर रोज ₹2 खर्च आता है 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखा जाए तो, खर्च 84 रुपए आ रहा है. ऐसे में अगर आप कम बजट में प्लान लेना चाहते हैं तो या प्लान आपके लिए बेस्ट विकल्प है.

70 दिनों तक उठाएं लाभ

दरअसल भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) 197 रुपए के प्लान में 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा पैक दे रहा है. यूजर हर रोज 2GB डेटा यूज कर सकता हैं. वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 40 Kbps तक इंटरनेट चलाया जा सकता है.

साथ ही इसमें 100 एसएमएस हर रोज मुफ्त के अलावा ZING का एक्सेस भी मिल रहा है. हालांकि, सबसे अहम बात पर ध्यान देने वाली बात होगी कि इस प्लान में सभी फ्री में मिलने वाले फायदे केवल 15 दिन के लिए ही वैलिड होंगे. लेकिन प्लान एक्टिव 70 दिन तक रहेगा.