धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर..

डेस्क : गर्मी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। मार्च अंत कर गर्मियां भारत में पूरी तरह से पैर पसार चुकी होगी। ऐसे में इस मौसम में एयर कंडीशनर यानी कि AC का इस्तेमाल बहुत होता है। लेकिन, यह एक हर कोई नहीं खरीद पाता। मगर, अब यह परेशानी भी दूर हो गई है।क्योंकि मार्केट में पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस के तौर पर मिनी एसी की डिमांड बढ़ रही है। यह AC दिखने में जितना छोटा है, रूम को ठंडा करने में उतना ही असरदार है।

धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर.. 1
धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर.. 5

सबसे खास बात यह है कि इसकी दाम भी ज्यादा नहीं है और इसे स्टडी टेबल या बेड के पास या किसी भी जगह रखा जा सकता है। अगर आप भी इसे खरीदने चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप समझ सकें कि यह डिवाइस आपके लिए कैसा रहेगा। यह मिनी पोर्टेबल AC को Online और offline दोनों की माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत चार सौ रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक है। ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इसे खरीद सकते हैं। यह AC दूसरे AC से कुछ अलग है। इसे चलाने के लिए इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होता है या फिर पानी का, जिससे ये कमरे को कूल कर सके।

धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर.. 2
धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर.. 6

सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बिजली खपत न के बराबर होती है। इसे टेबल फैन की तरह किसी स्टडी टेबल पर रख सकते हैं या फिर बेड के पास। यह टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन डिवाइस है। यह जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है, इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है।

धड़ल्ले से बिक रही ₹400 वाली ये मिनी AC, मिनटों में रूम को कर देगी कूल- बिजली बिल भी न के बराबर.. 3
ये भी पढ़ें   Jio यूजर की बल्ले बल्ले! महज 895 रूपये में मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, डेटा-अनलिमिटेड कॉल सबकुछ फ्री…

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????