माइक्रोसॉफ्ट Tiktok खरीदने की कर रहा है प्लानिंग, जिसके बाद यह चाइनीज ना होकर बन जाएगा अमेरिकी एप

डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट Tiktok खरीदने की कर रहा है प्लानिंग, जिसके बाद यह चाइनीज ना होकर बन जाएगा अमेरिकी एप भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था जिसमें मशहूर एप टिक टॉक भी शामिल था, और अब भारत के बाद अमेरिका में टिक टॉक पर संकट मंडरा रहा है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग एप Tiktok को पीछे काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले दिनों भारत सरकार ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस पर बैन लगा दिया था, इसके साथ ही 59 और भी ऐप्स पर लग गया था।भारत के बाद अब दुनिया के कई देश में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारत के बाद अमेरिका भी इस पर बैन लगा सकता है और ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट Tiktok को खरीदने की प्लानिंग कर रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो भारत में Tiktok के बंद होने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो कई बार Tiktok को लेकर बयान दे चुके हैं कि जल्द ही इसे बैन किया जा सकता है।

टिक टॉक अब जल्द ही अपनी पैरंट कंपनी ByteDance से अलग हो जाएगी क्योंकि अमेरिका माइक्रोसॉफ्ट टिकटोक को खरीदना चाहती है जिसके बाद की Tiktok चाइनीज ना होकर अमेरिकी एप्स ऐसे बन जाएगा।

क्या है डोनाल्ड ट्रम का प्लांन सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्लान है कि Tiktok की पैरंट कंपनी ByteDance उसकी ओनरशिप को बेच दे और अब खबर है कि Tiktok की ओनरशिप की Microsoft खरीद सकती है. उम्मीद की जा रही है कि Microsoft और Tiktok के बीच सोमवार को यानी 3 अगस्त को डील हो सकती है जिसके बाद ByteDance और Microsoft इस डील की घोषणा करेगी।