Smartphone खोने पर ये जुगाड़ आपके आएगा काम- बस स्क्रीन पर लिखें ये मैसेज, जानें- आसान तरीका…

अगर कहीं गलती से आपका फोन (Smartphone ) छूट जाए या फिर वह गुम हो जाए तो इससे हमें बहुत ही ज्यादा दुख और बहुत परेशानी होती है. गुम हुए फोन का वापस मिलना बहुत ही मुश्किल या फिर यह कह सकते हैं कि नामुमकिन सा होता है, लेकिन आपको बता दें कि एक तरीका ऐसा है जिससे फोन को वापस पाने में ये आपकी बहुत मदद कर सकता है. यह तरीका है लॉक स्क्रीन मैसेज.

इसके द्वारा आप अपने फोन के लॉक स्क्रीन पर अपना पता या फिर कोई भी अल्टरनेटिव मैसेज या उसके अलावा कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी लिख कर छोड़ सकते हैं जिससे अगर आपका फोन किसी को भी मिले तो वह आपसे संपर्क कर सकें. आइए इस तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह किस तरह से काम करता है?

कई सारे एंड्राइड UI में इस तरीके के लिए एक इनबिल्ट विकल्प होता है. उदाहरण के लिए अगर आप सैमसंग कंपनी के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सेटिंग में जाकर आपको लॉक स्क्रीन के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इस ऑप्शन के लेफ्ट साइड में आपको एक एडिट का विकल्प मिलेगा जिसमें आप अपने हिसाब से टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं. टेक्स्ट को ऐड करने के बाद बंद करके आप इस विकल्प का लाभ ले सकते हैं.

यदि आप Xiaomi के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें सेटिंग के ऑप्शन में जाकर ऑलवेज ऑन डिस्पले एंड लॉक स्क्रीन पर टैप करें. इस ऑप्शन के बाद आपको लॉक स्क्रीन लॉक फॉर्मेट और इसके बाद लॉक स्क्रीन पर जाना होगा उसमें अपने मैसेज को ऐड करके ओके पर करना होगा.

यदि आप यदि आप google pixel का फोन यूज करते हैं तो आपको इन मोबाइल के सेटिंग में डिस्प्ले पर जाना होगा. इसमें आपको लॉक स्क्रीन का एक विकल्प नजर आएगा जिसके लॉक स्क्रीन ऑप्शन पर टैप करके एड टेक्स्ट ऑन द लॉक स्क्रीन पर क्लिक करें और अपने मैसेज को लिखकर सेव कर दे. Google pixel में इस तरीके के द्वारा इस सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं.

यदि आपके फोन में लॉक स्क्रीन मैसेज कि सुविधा नहीं है तो आप किसी भी स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप की मदद से लॉक स्क्रीन पर मैसेज लिखने की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले लॉक स्क्रीन नोट्स ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद प्लस ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आप अपने अनुसार मैसेज टाइप करें और उसे save कर दें. इस तरह से आपके द्वारा टाइप किया गया मैसेज आपकी लॉक स्क्रीन के टेक्स्ट नोटिफिकेशन पर दिखाई देगा .

अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो iOS 16 की मदद से आप लॉक स्क्रीन में अपने टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एप्पल स्टोर से ऐनी टेक्स्ट: lock screen widgets ऐप को इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करें और अपने मैसेज को लिखकर बैक करें. इस तरह आईफोन में भी इस सुविधा का प्रयोग किया जा सकता है.

इस तरीके के बाद ऐप को बंद करके सेटिंग्स में जाएंगे. वहां वॉलपेपर ऑप्शन के customize बटन पर क्लिक करें और किसी भी widget पर टैप करें. लिस्ट में से any text widget को सेलेक्ट करें और डन ऑप्शन पर क्लिक करें.