छात्रों के लिए आया JioBook, कम कीमत और खूबियों से भरपूर, देखें फर्स्ट लुक

JioBook Laptop : भारत में बजट फोन में तहलका मचाने के बाद अब Reliance Jio अपना पहला लो-कॉस्ट लैपटॉप लेकर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसका नाम JioBook रखा है। जानकारी के मुताबिक, JioBook को अक्टूबर 2022 में ही लॉन्च किया जाएगा।

लेकिन पहले यह सिर्फ स्कूलों और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले लोगों को ही दिया जाएगा। इसके बाद इसे बाजार में उतारने की तैयारी है। पहले इसका सिर्फ 4जी वर्जन ही आ रहा है। फिलहाल इसके 5जी वर्जन पर काम किया जा रहा है।

यह होगी खासियत : यह 4G इनेबल्ड JioBook होगा। Jio ने इसे Qualcomm (QCOM.O) और Microsoft के साथ मिलकर बनाया है। इसकी लागत 15 हजार से अधिक कर अतिरिक्त होने का अनुमान है। JioBook में आर्म लिमिटेड टेक्नोलॉजी की प्रोसेसर चिप लगाई गई है। इसमें जियोओएस और विंडोज ओएस है। JioBook का निर्माण भारत में Flex द्वारा किया जा रहा है। इसमें टच की पैड होगा। कैमरा और वीडियो कॉल की सुविधा भी होगी।