Jio ने पेश किया 1 रुपये का प्रीपेड प्लान, 30 दिन तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जानिए- पूरी डिटेल..

डेस्क: Reliance Jio ने अपने कस्टमर को खुश रखने के लिए एक नया शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है, यह नया प्रीपेड प्लान देश के किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता प्लान है। JIO के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 1 रुपये रखी गई है और इसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी। यानी की ये प्लान एक पानी पाउच कीमत से भी सस्ता है। क्योंकि, ज्यादातर हिस्सों में पानी पाउच भी 2 रुपये में आता है।

जानिए क्या है प्लान में: बताते चलें कि Jio का ये नया प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो जरूरत से ज्यादा डेटा खरीदने (Data Pack) से बचते हैं। ये नया प्लान माय जियो ऐप (My Jio App) पर तो नजर आ रहा है, लेकिन, वेबसाइट पर नहीं। खबर लिखे जाने तक फिलहाल देश में कोई दूसरी कंपनी नहीं है जो 1 रुपये में प्रीपेड प्लान ऑफर करती हो।

प्लान में क्या खासियत है: बता दे की Jio के इस नए 1 रुपये वाले प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी TelecomTalk ने दी। रिलायंस जियो के इस 1 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही 100MB डेटा भी ग्राहकों को इस प्लान के जरिए दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि 100MB डेटा खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट (Unlimited Internet) मिलना जारी रहेगा, हालांकि, स्पीड (Speed) घटकर 64Kbps हो जाएगी।

यह नियम भी जान लीजिए: बता दे की jio इस नए रिचार्ज प्लान को my jio app में Other Plans के अंदर Value सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है। TelecomTalk की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर इस प्लान को 10 बार रिचार्ज किया जाए तो ये ग्राहकों को लगभग 1GB डेटा देगा। जो कि कंपनी के ही डेडिकेटेड 15 रुपये वाले प्लान से सस्ता पड़ेगा। कंपनी 15 रुपये में एक महीने के लिए 1GB डेटा देती है।