Jio फिर से बना नंबर 1 : 4G डाउनलोड स्पीड में Jio रहा सबसे आगे, लेकिन अपलोड स्पीड मामले में इस कंपनी ने मारी बाजी

डेस्क : देश में इस वक्त इंटरनेट की स्पीड को लेकर चर्चा तेज़ हो रही है, बता दें कि आने वाले समय में 5G तकनीक का प्रयोग होता नजर आएगा। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रही हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा स्पीड अपने ग्राहकों को दे पाए। बता दे कि जिओ ने 1GBPS से ऊपर की स्पीड हासिल कर ली है। ऐसे में रिलायंस जियो ने 4G सेक्शन में 20 एमबीपीएस की स्पीड हासिल कर ली है।

वही वोडाफोन (Vodafone) ने 6 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अपलोड सेगमेंट में सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है। एक तरफ जिओ की 20 एमबीपीएस स्पीड है तो वहीं दूसरी ओर वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर 6 एमबीपीएस की औसतन स्पीड हासिल की है। जब आप किसी को अपनी फाइल भेजते हैं तो वह अपलोड स्पीड के माध्यम से जाती है। वही जब किसी फाइल को अपने मोबाइल पर खोलते हैं तो वह डाउनलोड स्पीड के भीतर आती है। ऐसे में वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर अपनी अपलोड स्पीड 6 एमबीपीएस तक रखी है। वहीं जिओ की स्पीड 4 एमबीपीएस आई है और भारतीय एयरटेल (Airtel) की स्पीड 3 एमबीपीएस आई है। यह अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है जो वोडाफोन-आइडिया ने मिलकर हासिल किया है।

इस रेस में बीएसएनएल (BSNL) भी पीछे नहीं है बता दें कि नेटवर्क के मामले में बीएसएनएल अपनी 4G सेवा कई शहरों में दे रहा है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस जिओ की तरफ से 5G टेस्टिंग हो रही है। इसमें रिलायंस की पुरानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बड़े स्तर पर सहायता दी है बता दें कि इस वक्त जियो चाल सर्कल में टेस्टिंग कर रहा है। रिलायंस जिओ ने नोकिया, एरिकसन और सैमसंग की मदद लेते हुए 5G का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। मुकेश अम्बानी जो जिओ के मालिक हैं उन्होंने कहा है की साल के अंत तक 5G आ जाएगा।