Jio ने निकाला ₹152 का सबसे सस्ता Recharge Plan किया Airtel और Vi की नाक में दम

डेस्क : हाल ही में हमने देखा कि जिओ(Jio) ने अपने सभी रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया था। ऐसे में अब जिओ फोन प्लांस में भी इजाफा होता हुआ देखा गया है। जिओ (Jio) ने इस वक्त एक ऐसा रिचार्ज प्लान ऐड किया है जो मात्र ₹200 से भी कम कीमत का है।

यह प्लान उन लोगों के लिए नेहतरीन साबित हो सकता है जो काम खर्च में सारी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। बात करते हैं इस प्लान की तो आपको यह प्लान मात्र 152 रूपए का दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिल रही है, जहां पर रोजाना आप 500 एमबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं, यदि आप एसएमएस करना चाहते हैं तो आपको 300 SMS मुफ्त दिए जा रहे हैं। इस प्लान में आपको जिओ की फ्री एप्लीकेशन इस्तेमाल करने का मौका भी मिल रहा है।

जिओ फोन(Jio Phone) के 3 ऑल इन वन प्लान को फिर से रिवाइज किया गया है पहले जिओ फोन प्लान की कीमत ₹155 थी, जो अब बढ़कर ₹186 हो गई है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है। रोजाना आप 1 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ आप रोज के 100 एसएमएस की सुविधा उठा सकते हैं। यहां पर आपको जिओ(Jio) की एप्लीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

जिओफोन का दूसरा आल इन वन प्लान जिसकी कीमत ₹186 हुआ करती थी अब उसकी कीमत ₹222 हो गई है। बता दें कि इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता मिल रही है। रोजाना आप 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, इस प्लान में आपको 100 SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ जियो एप्लीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

जिओफोन का तीसरा रिचार्ज ₹750 का था जिसकी कीमत अब ₹899 हो गई है। इस प्लान में आप 28 दिन की वैधता के साथ 336 दिन के लिए कुल 24 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रोजाना 50 SMS की सुविधा उठा सकते हैं। इस प्लान में आपको अन्य जिओ की ऍप्लिकेशन का एक्सेस भी मिलता है।

कैसे हो रहा है एयरटेल और वोडाफोन की नाक में दम इस वक्त जिओ कंपनी ने अपने जो भी रिचार्ज निकाले हैं वह सारे के सारे एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के मुकाबले 20 से 25 फीसदी कम है। ऐसे में जब भी ग्राहक की नजर जिओ की रिचार्ज प्लान पर जाती है तो वह उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है और तुरंत अपना सिम पोर्ट करवा लेता है। ऐसे में एयरटेल और वोडाफोन कंपनी को बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है।