सालभर फुर्सत: 365 दिन चलेंगे Jio का ये प्लान, एक दिन का खर्च ₹7 से भी कम

डेस्क : हाल ही में हमने देखा कि रिलायंस जिओ(Jio) ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए थे। ऐसे में ढेर सारे नए रिचार्ज प्लान बाजार में आ गए हैं। इस वक्त जिओ कंपनी की तरफ से सैकड़ों रिचार्ज प्लान मार्केट में और ऑनलाइन मौजूद हैं जिसमें ग्राहक को अपना पसंदीदा प्लान चुनने में काफी परेशानी हो रही है।

ऐसे में आज जो प्लान हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत ₹2545 है। यह प्लान 336 दिन के लिए लाया गया है जिसमें जियो(Jio) की तरफ से कहा गया है कि यदि ग्राहक इस प्लान को लेता है तो उसे 29 दिन के लिए एक्सट्रा वैधता मिलेगी। ऐसे में यदि आप 336 में 29 दिन को जोड़ दे तो यह एक पूरा साल बन जाता है।

वैसे तो जियो ने इस प्लान को 2 जनवरी तक ही निकाला था लेकिन अब इसकी वैधता को बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया है , अब सभी जिओ के ग्राहक काफी खुश हैं क्योंकि उनको साल भर के लिए एक टिकाऊ रिचार्ज प्लान मिल गया है। यदि इस पूरे प्लान के दिन भर के खर्चे की बात करें तो यह मात्र ₹7 है। यदि आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्दी उठा ले।

इस प्लान में आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही साथ आप रोजाना 100 SMS कर सकते हैं। जिओ(Jio) की तरफ से आपको जिओ सिक्योरिटी, जिओ क्लाउड, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा जैसी सुविधा दी जा रही है। इस वक्त jio को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने अपने 2399 रूपए वाले प्लान को भी निकाला है, जिसमें आपको 365 दिन के लिए सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही साथ बीएसएनल की तरफ से कहा गया है कि यदि कोई ग्राहक इस रिचार्ज प्लान को करवाता है तो उसे 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इसका सीधा अर्थ है कि बीएसएनएल ने 425 दिन की वैलिडिटी के साथ अपना यह नया प्लान उतारा है। इस प्लान में ग्राहक को 3GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा।