भारत से दुबई में सीधे 50 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा हैं iPhone 15, देखिए प्राइज की लिस्ट

iPhone के मोस्ट अवेटेड मोडेल के लॉन्च के बाद अब युवाओं में ही नहीं बल्कि हर किसी में इस फोन के बारे में जानने से लेकर इसे खरीदने तक की इच्छा चरम पर पहुच चुकी हैं। ऐसे में इस फोन के प्राइज  से भी आपको रूबरू करा देते हैं। आपको बता दे की iPhone का 15 प्रो और iPhone प्रो मेक्स लॉन्च हो चुका हैं। ऐसे में इस फोन का भारत में और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में प्राइज अलग अलग हैं। यहां तक की भारत और दुबई की प्राइज में जमीन आसमान का अंतर हैं।

जहां भारत में ये फोन 1 लाख 60 हजार तक की कीमतों पर मिल रहा हैं। वहीं दुबई से अगर इस फोन को भारत लाया जाए तो ये होने 1 लाख 30 हजार की कीमत में ही पड़ेगा। iPhone सीरीज के अलग अलग फोन की कीमत की बात करे तो iPhone 15 की कीमत भारत में 79 हजार 900 रुपये से शुरू हो रही हैं।

जबकि यह फोन दुबई में 76 हजार 750 रुपये की कीमत में मिल रहा हैं। भारत से दुबई की कीमतों में सिर्फ 2250 रुपयों का ही फरक हैं। इसके अलावा iPhone 15 प्लस की बात करे तो ये फोन भारत में 89 हजार 900 रुपये की कीमत से शुरू हो रहा हैं जबकि यही फोन दुबई में 85 हजार 782 की कीमत में मिल रहा हैं।

इस मोडेल की कीमत 4118 रुपये का फरक देखा जा सकता हैं।  लेकिन अगर बात करे iPhone 15 प्रो की कीमत की तो भारत में तो ये फोन 1 लाख 34 हजार 900 रुपये की कीमत पर मिल रहा हैं लेकिन ये फोन दुबई में सिर्फ 97 हजार 72 रुपयों में ही मिल रहा हैं।

यानि यहां पैसों का फरक सीधे सीधे 32 हजार 828 रुपये का हैं।  वहीं अगर भारत में आप iPhone 15 प्रो मेक्स लेने जाएंगे तो इसकी शुरुआती कीमत यहां 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, जबकि दुबई में यही फोन 44 हजार 768 रुपये कम में यानि 1 लाख 15 हजार 132 में मिल रहा हैं।