Jio मार्केट में पेश कि सबसे सस्ती Laptop – कीमत ₹10,000 और फीचर्स भी जबरदस्त..

डेस्क : बाजार में खबर लंबे समय से थी कि रिलायंस Jio अपने लैपटॉप मॉडल पर काम कर रहा है। खबरें आई थी कि कंपनी ने द्वारा इस लैपटॉप को Jio Book कहा जाएगा। अब इस मॉडल को लेकर कई सारी जानकारियां और खबरें सामने आ चुकी हैं।

जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं उसमे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई है। अब इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। Reuters की खबर के अनुसार, Reliance Jio सबकी बजट में आ जाए ऐसा लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। इस लैपटॉप की कीमत 184 डॉलर या 15,000 रुपये होगी। पब्लिकेशन अपने सोर्स के हवाले से बताया कि ‘इस लैपटॉप में 4G सिम कार्ड लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही रिपोर्ट इस लैपटॉप की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी जानकारी देती है।’

Reliance Jio – JioBook Laptop : JioBook को लेकर Reuters का कहना है कि ‘भारत एक प्राइस-सेंसिटिव मार्केट है और यहां Reliance Jio अपने पहले लैपटॉप को कम कीमत पर बेचकर JioPhone की कामयाबी को दोहराना चाहती है।’ Reuters के मुताबिक यह लैपटॉप स्कूल और सरकारी संस्थानों में इसी महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। पब्लिकेशन ने एक सोर्स से हवाले से बताया कि जियो के बजट लैपटॉप का कस्टमर लॉन्च अगले तीन महीनों में हो सकता है।

इतना ही नहीं Reuters ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, भारत में जल्द ही JioPhone का 5G वर्जन लॉन्च किया होने वाला। पब्लिकेशन को उसके गुप्त सोर्स से पता चला है कि इस लैपटॉप की कामयाबी जियोफोन जितनी ही बड़ी होने की आशंका है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने JioBook के लिए Qualcomm और Microsoft के साथ पार्टनरशिप भी की है।

पहले आई खबरों के अनुसार, JioBook लैपटॉप ARM बेस्ड होगा और Windows 10 OS पर चलेगा। इस डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर कई बार शो किया गया है। बता दें उस वेबसाइट पर ये यह तीन अलग-अलग मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध है।

सामने आई लीक जानकारियों के अनुसार, इस लैपटॉप में एक HD स्क्रीन होगी, जो 1366×768 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करेगी। इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर होगा और Snapdragon X12 4G modem से लैस होगा। खबरें ऐसी भी हैं कि ये लैपटॉप 4GB LPDDR4x रैम और 64GB तक eMMC स्टोरेज कैपेसिटी के साथ बनाया जा रहा है।

कनेक्टिविटी के मामले में Jio Book लैपटॉप एक मिनी HDMI कनेक्टर, dual-band Wi-Fi और Bluetooth आसानी से सपोर्ट करेगा। यह three-axis accelerometer और एक Qualcomm audio chip के साथ भी आ सकता है। लीक्स के मुताबिक, JioBook में JioStore, JioMeet और JioPages जैसे ऐप्स पहले से यूजर को इंस्टॉल मिलेंगे। इसके साथ में इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स, जैसे कि Teams, Edge और Office भी पहले से इंस्टॉल होंगे।