आ गया BSNL का बवाल प्लान – महज 275 रुपये में 75 दिनों तक चलेगा इंटरनेट सेवा, जानें – विस्तार से..

BSNL Offers : देश के आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर BSNL अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आया है. इन प्लान्स से रिचार्ज कराने पर आपको काफी कम कीमत पर लॉन्ग लास्टिंग वैलिडिटी का फायदा मिल रहा है. आज हम जिस BSNL के प्लान्स के बारे में आपको बताने वाले हैं वे सभी BSNL फाइबर ब्रॉडबैंड के प्लान्स हैं. BSNL ने अपने फाइबर सर्विस के साथ अगस्त महीने से 3 नये रिचार्ज प्लान्स शुरु किया हैं. इनमें 449 रुपये, 559 रुपये और 999 रुपये वाला रिचार्ज भी शामिल है. तो आप BSNL के इन तीनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं|

BSNL के 449 और 559 के प्लान से क्या फायदा है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSNL ने इन दोनों ही प्लान्स की कीमतों को कम कर दिया है.प्लान के दौरान आप इन दोनों ही ऑफर का लाभ केवल 275 रुपये में ही उठा सकते हैं, 275 रुपये से रिचार्ज करवाने पर आपको 75 दिनों की वैलिडिटी मिल रही हैं. आपको 75 दिनों तक 3.3TB डेटा का प्रयोग कर सकते हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 30mbps की स्पीड इंटरनेट सेवाएं मिलेगी. हालांकि बताया जा रहा है कि BSNL की तरफ से आने वाला एक एंट्री लेवल प्लान है और इस प्लान का इस्तेमाल केवल नये यूजर्स ही कर सकते हैं

BSNL 999 का बम्मपर ऑफर : आप को बता दें BSNL ने अपने 999 रुपये के प्लान के कीमत को‌ काफी कम कर दिया है. ऑफर्स के दौरान आपको 999 रुपये के जगह पर 775 रुपये में ही 75 दिनों तक की वैलिडिटी वाला प्लान भी दिया जा रहा है 775 रुपये में आपको प्रतिमाह 2TB डेटा के साथ कई OTT प्लैटफॉर्म्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. OTT पलटफॉर्मर्स की लिस्ट को एक बार ध्यान जरूर दिजिए गा | आपको Disney+ Hotstar, Hungama, Sony Liv, Voot, Zee 5, Lionsgate और Yupp Tv शामिल है. इस प्लान के दौरान आपको 150mbps की स्पीड दी जाएगी.