अब Instagram चलाने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, जानें हर महीने कितने रुपए करने होंगे खर्च, जानिए- डिटेल में…

डेस्क : अगर आप भी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे मैसेंजर एप का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि इंस्टाग्राम से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रहे हैं, मालूम हो की इस डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, और इस सोशल मीडिया के खास फीचर्स महज कुछ ही दिनों में अच्छी खासी पहचान बना लिया है, रिपोर्ट्स की मानें तो 60 फीसदी मोबाइल यूजर्स के इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट हैं।

लेकिन अब इंस्टाग्राम यूजर्स को यह ऐप चलाने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे, इंस्टाग्राम इस संबंध में अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, जानकारी के मुताबिक बस कुछ ही दिनों बाद इसका रेट फिक्स कर दिया जायेगा, जिसमें इंस्टाग्राम पर कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 73 रुपये से लेकर 800 रुपए तक की फीस भरने का प्रावधान कंपनी करने जा रही है।

वही इस संबंध में इंस्टाग्राम का कहना है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को काफी फायदा मिलेगा, हालाकि ये फीस कब से शुरु होने वाली है इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है, मालूम हो की इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट शेयर करके बताया कि, कंपनी इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है, ये नया सब्सक्रिप्शन फीचर केवल अमेरिका तक ही सीमित है। जिसकी मदद से यूजर अपने पसंदीदा क्रिएटर का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे और क्रिएटर को पैसे भी मिलेंगे।

बरहाल, हो की इंस्टाग्राम यूजर कोअपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए चार्ज कर सकेंगे, यूजर्स को अपने फेवरेट क्रिएटर्स के लाइव वीडियो और वीडियो कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा, अभी 10 अमेरिकी क्रिएटर्स फीचर को टेस्ट करेंगे, इसके लिए 73 रुपये से लेकर 743 रुपये महीने की फीस देनी होगी।