IT Minister Ashwini Vaishnav : भारत ने 6G टेक्नोलॉजी पर किया काम शुरू- ऐसे होगा बदलाव

डेस्क : भारत अब तकनीकी क्षेत्र में काफी आगे आ चुका है। ऐसे में भारत अपने लगातार प्रयासों से अनेकों ऊंचाइया और बुलंदिया पा सकता है। बता दें कि इस वक्त भारत में कई लोग 6G Technology पर काम कर रहे हैं। यह जानकारी खुद आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने दी है।

दरअसल भारत ने जिस प्रकार से 4G और 5G में काम करके श्रेष्ठता हासिल की है, इसके दम पर भारत अब 6G के क्षेत्र में काम करना चाहता है। अश्विनी वैष्णव का कहना है कि यह सारी चीजें हमारे भारत के नौजवानों की दक्षता को दर्शाता है।अश्विनी वैष्णव का कहना है की हम विश्वस्तरीय लोगों के साथ बातचीत का संबंध रखना चाहते हैं, हम सभी प्रकार के कानूनी ढांचे में अपना काम करना चाहते हैं।

हम किसी के विरोधी की तरह नहीं है बल्कि हम सभी उद्योग में क्रांति लाने के लिए नई नई तकनीक पर काम करते हैं।अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हम ज्यादा से ज्यादा स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि आज के स्टार्टअप ही कल के ऐसे बाजार होंगे जहां ज्यादा से से ज्यादा निवेश आएगा। 2G और 3G में हम काफी पिछड़ गए थे लेकिन अब हमारी सोच 6G पर पहुंच गई है और हमें इसे जल्द से जल्द हासिल करना होगा। अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हमें कुछ इस प्रकार से काम करना होगा कि हमारे युवा प्रतिभाशाली देश को आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा काम की संभावना को बढ़ाते रहें।