सतर्क रहिए! बढ़ रहीं जेब में मोबाइल फटने की घटनाएं, जानिए – कैसे ब्लास्ट होने से बचाएं?

3 Min Read

Mobile Blast: आज टेक्नोलॉजी के इस युग में हर किसी के हाथों में एक स्मार्टफोन है किसी के हाथों में 2 स्मार्टफोन भी है लेकिन इस स्मार्टफोन से कैसे लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं उन्हें भी नहीं पता लगता है. सबसे पहले मोबाइल ब्लास्ट की बात करें तो आज हर रोज घटनाएं बढ़ती जा रही है वैसे मैं आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि इस हादसे से कैसे बचे तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी खास बातें लाए हैं जो आप को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप इस हादसे का शिकार होने से बच सकें.

इन खास बातों का रखें ध्यान : सबसे पहले अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगा कर बात कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल ही ना करें. हालांकि ऐसा अक्सर मामला सामने आता है, जहां पर लोग चार्जिंग में लगा कर फोन से बात करते रहते हैं ऐसा इसलिए आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि फोन ओवरहिट होने के कारण ब्लास्ट हो जाते हैं. आप जब भी मोबाइल का चार्जर या केवल खरीदने जाए तो उसे कोशिश करें असली ही खरीदें यानी जिस कंपनी का आपका फोन हो उसी कंपनी का चार्जर और केबल इस्तेमाल करें.

अगर आपका मोबाइल थोड़ा सा ही इस्तेमाल करने के पास किसी भी कारणवश गर्म होने लग रहा है, तो उसे इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें और उसका तापमान नॉर्मल होने के बाद उसे फिर से यूज कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं अपने फोन को सूरज की रोशनी में रखकर डायरेक्ट चार्ज कर रहे हैं. तो इसे भूल कर ना करें क्योंकि आपका फोन ओवरहिट हो सकता है और फट सकता है.

अमूमन लोग अपने तकिए के नीचे मोबाइल फोन रख कर सोते हैं. जो बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि तकिए के नीचे फोन रखने से मोबाइल का टेंपरेचर पड़ जाता है और बैटरी पर प्रेशर पड़ने लगता है जिसकी वजह से फोन ब्लास्ट हो जाता है. अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो चुकी है. तो उसे एक किसी शॉप पर जाकर सस्ती और लोकल बैटरी लगाकर ना इस्तेमाल करें जिस कंपनी की मोबाइल है उसी कंपनी की बैटरी लगवाने की कोशिश करें. अगर आप भी अपना फोन रात में चार्ज लगा कर सो जाते हैं. तो ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि ज्यादा देर फोन चार्जिंग में लगाने से ओवरहीट हो जाता है इसी कारण से बैटरी ब्लास्ट हो जाती है.

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version