अगर आपका फोन खो गया और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होने का है डर, तुरंत करें ये उपाय..

डेस्क : किसी कारणवश यदि आप अपना मोबाइल फोन खो देते हैं। तो आपको अपने लिंक किए गए सभी बैंक अकाउंट को यूपीआई से डिलीट करना बहुत जरूरी होता है। आज इस स्टोरी में हम उन्हीं सभी स्टेप्स के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। जब कभी आप अपना मोबाइल फोन खो देते हैं तो आप यूपीआई से लेनदेन को कैसे बंद कर सकते हैं, इस पर कोई भी कदम उठाने से पहले, यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपना UPI PIN या अकाउंट संबंधी कोई डीटेल किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।

सबसे पहले अपने मोबाइल सिम ऑपरेटर के कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल करें और उनसे अपना फोन नंबर ब्लॉक करने को कहें। यह आपके फोन चोरों को आपके सिम कार्ड या खोए हुए मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल करने और लेनदेन शुरू करने से बिल्कुल रोक देगा। आपके कहने पर आगे बढ़ने से पहले मोबाइल सिम कस्टमर केयर आपसे आपकी पर्सनल डीटेल जैसे कि आपका पूरा नाम, पता और वेरीफिकेशन के लिए भुगतान किया गया अंतिम रिचार्ज भी पूछ सकते हैं जो आपको जानकारी जरूर देना होगी।

इसके अलावा आप अपने फोन नंबर को अपने खाते से ब्लॉक करने के लिए अपने बैंक हेल्प सहायता नंबर पर कॉल कर भी कह सकते हैं । इसके लिए आपको बैंक कस्टमर केयर से UPI सर्विस को बंद करने अथवा ब्लॉक करने के लिए कहना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल फोन खोने के बारे में एक FIR भी दर्ज करानी होगी । घबराएं नहीं कानूनी रूप से यह भारत में अधिकांश राज्यों में किया जाता है । ताकि आपके फोन खोने की जानकारी दर्ज की जा सके। तो आज ये हमारी पोस्ट आपकी कैसी लगी ? अच्छी लगे और जानकारी मिली हो तो अपने लोगों के साथ शेयर कर उन्हे भी सजग होने के लिए कहें ।