Smartphone खो जाने पर घबराए नहीं! सिर्फ एक मिनट में खुद कर सकते हैं ट्रैक, बड़े काम का है ये पोर्टल..

डेस्क : आजकल मोबाइल खो जाने पर की स्थिति में अक्सर लोगों को सबसे पहला डर इस बात का लगता है कि, कहीं कोई मोबाइल फोन की जानकारी लीक न कर दे या कहीं कोई इसका गलत इस्तमाल न कर ले। लेकिन, अब मोबाइल गुम या चोरी हो जाने की स्थिति में आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि, भारत सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए अब एक खास पोर्टल लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक और ब्लॉक भी कर सकते हैं।

ऐसा देखा जा रहा है कि, देश भर में मोबाइल फोन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन इनका गिरोह पकड़ में आता ही रहता हैं,। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि, मोबाइल सिर्फ चोरी ही हो जाए। इसके अलावा कई लोगों के मोबाइल फोन अनजाने में कहीं गिर भी जाते हैं। अब फोन चोरी हो या गुम हो जाए। तो फोन के मालिक को तो डेटा लीक होने या फोन का गलत इस्तेमाल होने का डर हो ही जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया गया www.ceir.gov.in पोर्टल बेहद फायदेमंद है।

इस तरह खुद को बड़े खतरे से आप बचा सकते हैं

  • सबसे पहले आपको सेंट्रल इक्युप्मेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वेबसाइट https://ceir.gov.in/ को ओपन करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक पेज दिखाई देगा, जिसमें तीन ऑप्शन भी दिखाई देंगे।
  • -Un-block Found Mobile – यहां से आप अपने मोबाइल को जिसे आपने ब्लॉक किया था, दोबारा अनब्लॉक कर सकते हैं। इससे आपका फोन फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको याद रहे जिसने इस मोबाइल को ब्लॉक किया था वहीं इसे अनब्लॉक भी कर सकता है।
  • -Check Request Status – अगर आपने अपने चोरी किये गए मोबाइल को CEIR पोर्टल पर कंप्लेंट किया है तो आप उस उसकी एप्लीकेश का स्टेटस भी इस ऑप्शन के माध्यम से चैक कर सकते हैं।