भारत आने में Internet को लग गया था पूरा 26 साल जानें आखिर किसने किया था सबसे पहले इसे इस्तेमाल

अमेरिका में Internet की शुरुआत 1969 में हुई थी. इंटरनेट को भारत में सबसे पहले VSNL कंपनी ने 1995 में लांच किया था. आज के समय में पूरा देश डिजिटल हो चुका है. ऑफिस में काम के दौरान कुछ देर के लिए इंटरनेट बंद या स्पीड स्लो हो जाने के कारण किए गए कामों में बाधा उत्पन्न हो जाती है. यक़ीनन इंटरनेट के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं है.

भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. युवाओं की पढ़ाई से लेकर कारोबार तक सब कुछ इंटरनेट पर आधारित है गया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इंटरनेट की शुरुआत कैसे हुई?यह भारत में कैसे आया?

अमेरिका में इंटरनेट की शुरुआत सबसे पहले आज से 54 साल पहले 1969 में हुई थी. लेकिन 1 जनवरी 1983 को इंटरनेट का आधिकारिक जन्म दिवस माना जाता है. अमेरिका में एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट कंपनी ने चार यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर नेटवर्किंग के सहयोग से इंटरनेट की खोज की थी. इंटरनेट आने के पहले कंप्यूटर को ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकोल (टीसीपी) के तहत चलाया जाता था.

अमेरिका में इंटरनेट के खोज के बाद भारत आने में इसे लगभग 26 वर्ष लग गए. भारत में इंटरनेट को सबसे पहले VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) कंपनी ने लॉन्च की थी. इस कंपनी ने दुनिया भर के कंप्यूटर्स को टेलीफोन लाइन के जरिए भारत के कंप्यूटर से कनेक्ट किया जिसके बाद भारत में इंटरनेट की शुरुआत हुई.

अमेरिका में इंटरनेट के खोज के बाद भारत आने में इसे लगभग 26 वर्ष लग गए. भारत में इंटरनेट को सबसे पहले VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) कंपनी ने लॉन्च की थी. इस कंपनी ने दुनिया भर के कंप्यूटर्स को टेलीफोन लाइन के जरिए भारत के कंप्यूटर से कनेक्ट किया जिसके बाद भारत में इंटरनेट की शुरुआत हुई.

एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक भारत में इंटरनेट के 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे. इंटरनेट उपयोगकर्ता में ग्रामीण भारत से 425 मिलियन यूजर्स थे. आज भी इंटरनेट का उपयोगकर्ता की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. 2014 में जिओ (JIO) के आने के बाद भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में तेजी से वृद्धि हुई थी.