CEIR Portal : अगर खो जाए आपका फोन तो न हों परेशान, सरकार ने शुरू किया CEIR पोर्टल, जानिए कैसे होगा ट्रैक

How To Find Lost Phone through CEIR Portal : क्या आपका कभी फोन खोया है? आपका नही तो किसी जान पहचान वाले का खोया होगा याद करिए ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति की क्या हालत होती है। फोन खोना आज के युग में साधारण बात नही है एक तो फोन की कीमत और दूसरा आज का डिजिटल युग जिसका रिमोट कंट्रोल है हमारी जेब में, बात करने से लेकर बैंक खाते तक की जानकारी हमारे फोन में रहती है।

ऐसे में अगर यही रिमोट गायब हो जाए तो सारी व्यवस्था ठप पड़ जाती है लेकिन क्या हो अगर अपने खोए हुए या चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकें! जी नहीं, ये कोई सीआईडी का एपिसोड नही है केंद्र सरकार इसी हफ्ते एक ऐसा ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है जिसके जरिए आप अपना फोन का पता लगाने के साथ उसे चाहे तो ब्लॉक भी करा सकते हैं ।

इसके लिए आपको मात्र अपने नज़दीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी और दूरसंचार विभाग की साइट https://www.ceir.gov.in पर जाना होगा। अभी तक यह व्यवस्था देश के कुछ राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में उपलब्ध थी लेकिन व्यवस्था की जरूरत और आम लोगों के बढ़ते मोबाइल फोन के इस्तेमाल को देखते हुए अब भारत सरकार इसे पूरे देश में लागू करने जा रही है।