5G सेवाएं अपने मोबाईल में कैसे एक्टिव करें? जानिए- आसान तरीका….

5G Services : एयरटेल और जियो ने देश भर में 5G सेवाएं लागू कर दी हैं। यदि आपके शहर में 5G सर्विस आ चुकी है तो आप भी इसकी सेटिंग्स में बदलाव कर अपने मोबाइल को फास्ट बना सकते हैं।अब सभी टेलीकॉम कंपनियां 5G सुविधाओं का ऐलान कर चुकी हैं, जो आपको और बेहतर स्पीड देगी तो ऐसे में आप अपनी 4G सिम का उपयोग करके भी आप 5G सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

कैसे बदलें सैटिंग?

  • पहले सैटिंग्स में जाएं।
  • नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें।
  • अब प्रीफर्ड नेटवर्क को चुने और 5G को सिलेक्ट करें।

सैमसंग यूजर्स कैसे करें सैटिंग्स

  • पहले सैटिंग्स में जाएं।
  • नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें।
  • अब 5G/LTE/3G/2G ऑटो कनेक्ट पर क्लिक करें।

One plus यूजर्स कैसे करें सैटिंग्स

  • पहले सैटिंग्स में जाएं और वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • प्रिफर्ड नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • 2G/3G/4G/5G पर क्लिक करें।