देश में टेलीकॉम यूजर की संख्या पहुंची 119.1 करोड़, जानें किस कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहक

डेस्क : साल 2021 के अंत तक टेलीकॉम के ग्राहक बाजार में बढ़कर 120 करोड़ पहुँच गए हैं। TRAI ने नया डाटा जारी किया है ऐसे में रिलायंस जिओ और एयरटेल के ग्राहकों में भारी इजाफा दर्ज किया गया है। जिओ(Jio) के ग्राहक इतने ज्यादा बढ़ गए हैं की उन्होंने BSNL के ग्राहकों को पीछे छोड़ दिया है।

फिलहाल तो इस क्षेत्र में सार्वजनिक कंपनियों का दबदबा लंबे समय से बना हुआ है। इस वक्त रिलायंस जिओ के कनेक्शन की संख्या 42 करोड़ रूपए हो गई है। यह जानकारी TRAI की मासिक रिपोर्ट में दी गई है। इस महीने मोबाइल और फिक्स कनेक्शन में बड़े स्तर पर वृद्धि दर्ज की गई है।

अक्टूबर 2021 के अंत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.63 करोड़ थी। मोबाइल खंड में रिलायंस जियो के कनेक्शनों की संख्या 20 लाख 19 हजार 362 रूपए है। इस वक्त रिलायंस जिओ के ग्राहक की संख्या बढ़कर 42.8 करोड़ पर पहुंच गई है। यदि दूसरी तरफ एयरटेल की बात करें तो एयरटेल ने 13,18,251 नए ग्राहकों को जोड़ा है। बात करें वोडाफोन-आईडिया के ग्राहकों की तो उनके कनेक्शंस में गिरावट दर्ज की गई है।

वोडाफोन के ग्राहक 18,97,050 घट गए हैं वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल की कंपनी ने अपने कुल मिलाकर 2,40,062 कनेक्शन गवाएं हैं। MTNL के ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। MTNL के ग्राहक 4,318 घट गए हैं। इस वक्त फिक्स्ड लाइन कनेक्शन की संख्या 2.35 से भी अधिक पहुँच गई है। अक्टूबर में यह संख्या 2.33 करोड़ थी।