Wireless Electricity: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग इसी बात की चर्चा करते हैं. क्या बिना तारों की बिजली की सप्लाई (Wireless Electricity) संभव है? वैसे तो यह सवाल एक बड़ा सवाल है. लेकिन फिर भी लोग प्रश्न पूछ कर रुक जाते हैं तो आइए आज हम इसी सवाल का जवाब आपको बताते हैं.
सोशल मीडिया का एक बड़ा प्लेटफार्म कोरा (Quora) पर अक्सर लोग सवाल जवाब किया करते हैं. जहां से कई ऐसी बातें सामने आती हैं जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं होता है. ऐसा ही एक सवाल बिना तारों की बिजली (Wireless Electricity) की सप्लाई को लेकर है? जिसके जवाब में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लेकिन सबसे ये जानना बेहद जरूर की क्या ये संभव है ?
बिना तारों की बिजली
एक यूजर्स ने सवाल पूछते हुए लिखा कि, क्या घरों में बिना तारों की बिजली (Wireless Electricity) सप्लाई कर पाना संभव है. तो दूसरे ने जवाब देते हुए कहा इस पर अभी रिसर्च का काम चल रहा है. यह समय निकट है कि इसका जवाब बढ़ रहे टेक्नोलॉजी के हिसाब से दिया जा सकता है. अब देखना ये होगा कि क्या यह संभव है या नहीं.
न्यूजीलैंड में चल रहा काम
एक ने जवाब देते हुए कहा की न्यूजीलैंड की सरकार एमरोड नाम के एक स्टार्टअप के साथ इस प्रोजेक्ट पर तेजी से जोर दे रही है. जो आने वाले समय में संभव कर सकती है कि बिना बिजली के तार घर-घर बिजली सप्लाई की जा सकती है. हालांकि, इस संदर्भ में हूं ना आगे कहा कि टेक्नोलॉजी तो पहले ही विकसित हो चुकी है. लेकिन इसकी उपयोगिता पर कैसे काम किया जाए अभी यह चल रहा है?
क्या भारत में भी आएगी ये टेक्नोलॉजी?
यूजर्स ने आगे बताया कि 130 फुट का प्रोडक्ट टाइप वायरलेस एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को लेकर काम किया जा रहा है. और आने वाले समय में इसे बेहतर बनाने के लिए और काम किया जा रहा है. अगर यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो पहाड़ी इलाकों के लिए खास कार्य वरदान साबित होगी और भारत में भी आने की काफी संभावना है. लेकिन आने में काफी समय लग सकता है और अगर यह आता भी है तो इसके लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा.