GMail यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर! दरअसल, आपकी एक गलती आपके सारे जरूरी मेल्स वाले जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकती है, जिसकी पुष्टि स्वयं गूगल द्वारा द्वारा की गई है और डिलीट करने की प्रक्रिया अगले महीने दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए गूगल ने डेडलाइन भी दे दिया है.
क्या है गूगल का कहना?
गूगल का कहना है कि वे सभी जीमेल अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा जो 2 साल से एक्टिव नहीं हुए हैं. हालांकि उन यूजर्स को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, जो लोग डेलीबेस पर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज आदि ऐप्स का उपयोग करते हैं. बता दें कि गूगल द्वारा इसके लिए नई पॉलिसी बनाई गई है. जिसपर गूगल का कहना और मानना है की, जिम एप्स का उपयोग नहीं हो रहा है उन पर साइबर अटैक की संभावना सबसे अधिक है.
क्या करना चाहिए?
अगर गूगल के इस एक्शन से आप बचाना चाहते हैं तो आप तुरंत ही अपने अकाउंट को लॉगिन करें और यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे जल्दी से रिसेट कर लें. इसके साह ही सिक्योरिटी चेक और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two factor authentication) ऑन कर लें. जानकारी के लिए अभी बता दे की गूगल के इस क्रिया से केवल पर्सनल गूगल अकाउंट की प्रभावित होगा ना कि किसी ऑर्गेनाइजेशन, बिजनेस या स्कूल आदि.
डिलीट से पहले क्या कर रहा है गूगल?
बता दे की जीमेल अकाउंट को डिलीट करने से पहले गूगल उन यूजर्स को बहुत से नोटिफिकेशन सेंड कर रहा है और रिकवरी के लिए कह रहा है जो 2 साल से अपने जीमेल अकाउंट पर एक्टिव नहीं है.