BSNL का आया धांसू प्लान, मात्र 1498 रुपये मे 365 दिनों के लिए दे रहा फ्री Internet calling और 730 Gb Data

डेस्क : BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई long term प्लान पेश करता है। अगर आप BSNL यूजर हैं तो आपको कंपनी के लॉन्ग टर्म प्लान्स के बारे में पता होना चाहिए। कंपनी अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले काफी कम कीमत पर लॉन्ग टर्म प्लान पेश कर रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को Daily Data, Free calling और कई अन्य फायदे मिलते हैं।

अगर आप लंबी अवधि वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL का किफायती प्लान try कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे मे.. BSNL का 1498 रुपये वाला प्लान.. BSNL का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी यूजर्स को पूरे प्लान में कुल 730GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। यह कंपनी का सबसे महंगा डेटा रिचार्ज प्लान है।

जबकि प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ऐसा कोई प्लान offer नहीं करते हैं.अगर आप long term के लिए नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म के लिए 2GB डेली डेटा चाहते हैं, तो कंपनी भी ऐसे प्लान पेश करती है। BSNL STV_198 में उपभोक्ताओं को 50 दिनों की वैधता के लिए प्रतिदिन 2Gb डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में free subscription भी मिलता है। दूसरे प्लान में भी आपको लगभग इतना ही डाटा मिलता है.151 रुपये के work from home Data प्लान में यूजर्स को 40GB की सुविधा मिलती है।

इसके साथ ही यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी 251 रुपये का प्लान भी पेश करती है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 70GB डेटा मिलता है। वहीं, यूजर्स को 447 रुपये के डेटा वाउचर में 100GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस, बीएसएनएल ट्यून और 60 दिनों के लिए इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन मिलता है।