अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है ऐपल का ये पॉपुलर iPhone, दाम से 30 हज़ार सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका! -जानें ऑफर

डेस्क : बाजार में आईफोन 13 लॉन्च हो चुका है। लोग आईफोन 13 खरीदने के लिए बेताब है। ऐसे में आईफोन 13 को एप्पल कंपनी द्वारा इवेंट में लॉन्च किया जा चुका है, बता दें कि यह फ़ोन लोगों के हाथ में अक्टूबर अंत तक आ जाएगा। ऐसे में यदि आपकी जेब में आईफोन-13 का बजट मौजूद नहीं है तो आप आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी का इस्तेमाल कर सकते हैं, बता दें कि इन दोनों की कीमत बेहद ही कम दामों पर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है यह दोनों फोन मात्र 30000 हजार में आपको मिल रहे हैं।

आईफोन 12 का ऑफर और डिस्काउंट, संपूर्ण जानकारी के साथ

जब आईफोन 12 लांच हुआ था तो उसके दो वेरिया निकाले गए थे। पहला वैरीअंट 64GB का था और दूसरा वैरीअंट 128GB का था। 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रखी गई थी। वही 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रखी गई थी।

इस वक्त आईफोन 12, 64GB वैरिएंट 63999 का बेचा जा रहा है। वही बात करें 128GB वाले वेरिएंट की तो वह 68999 का मिल रहा है। यदि आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदते हैं तो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 15000 रूपए सीधा बचा सकते हैं। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से मोबाइल को खरीदते हैं तो 10 परसेंट की छूट मिल रही है। बात करें विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट की तो उसमें अमेज़न का नाम सबसे ऊपर आता है। अमेज़न आईफोन 12 खरीदने के लिए 14,200 रूपए का एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है।

आई फ़ोन 12 मिनी का ऑफर और डिस्काउंट

जब आईफोन 12 मिनी का 64GB वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया था तो उसकी कीमत 69900 रूपए थी। वहीं 128GB वाले आईफोन 12 मिनी की कीमत 74,900 रूपए की थी, इसके बाद दोनों ही वैरीअंट को अब काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है। यदि आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आईफोन 12 मिनी लेते हैं तो आपको 15000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। वहीं यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप 10 परसेंट की छूठ प्राप्त कर सकते हैं। इस फोन को अमेज़न पर खरीदने से आप सीधा14,200 रूपए की बचत कर सकते हैं। यह बचत एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से की जाएगी।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आई फ़ोन 12 मिनी में आपको 4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। वहीं आईफोन 12 में आपको 6.1 इंच की स्क्रीन दी जा रही है। बता दें कि फ्रंट में दोनों के 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। साथ ही आईफोन 12 मिनी की बैटरी 2227 मिली एंपियर की है, वही आईफोन 12 की बैटरी 2815 मिली एंपियर की है।