जल्दी ख़त्म हो जाता है इंटरनेट डाटा तो बस दिन के 5 रूपए में यहाँ पाएं रोजाना 84 दिन के लिए कुल 168GB डेटा

डेस्क : वर्क फ्रॉम होम में सबसे ज्यादा यूजर को इंटरनेट डाटा की जरूरत होती है यदि उसके पास डाटा नहीं बचता तो वह काफी परेशान हो जाता है। इस वक्त एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने 2GB डाटा प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है, बता दें कि रोजाना 2GB देने वाला प्लान 839 रुपए का मिल रहा है जब से प्रीपेड टैरिफ की बढ़ोतरी हुई है तब से लोग काफी परेशान चल रहे हैं।

इस प्लान को लोगों ने लेना छोड़ दिया रेट बढ़ने की वजह से लोगों ने यह प्लान लेना छोड़ दिया था। पहले लोग ₹700 के इस प्लान के दीवाने थे। अब सभी को इस प्लान का भुगतान करना काफी मुश्किल लगता है। ध्यान से देखें तो रोजाना ₹10 खर्च करके आपको 2GB डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है।

कंपनियां इस प्लान को 84 दिन के लिए लेकर आई हैं जिसमें आप रोजाना ₹5 का भुगतान करते हुए अनेकों लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में कुल मिलाकर आपको 168 जीबी डाटा दिया जाता है। इस प्लान के भीतर आप अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 100 SMS का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर एयरटेल कंपनी अपने सभी यूजर को अनेकों लाभ देने का प्रयास करती है, जिसमें अमेज़न प्राइम, विंक म्यूजिक, फास्टैग कैशबैक, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं वहीं vodafone-idea में आपको Binge All night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे ऑफर मिलते हैं। वोडाफोन आईडिया के डाटा डेलाइट में आपको 2GB एक्सट्रा डाटा दिया जाता है, इसको महीने में दो बार प्रत्येक दिन के लिए 1GB के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।