आज से अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp

नई दिल्ली: 31 दिसम्बर 2019 यानी आज से कुछ स्मार्टफोन्स में WhatsApp चलना बंद हो जायेगा । बतादे कि Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स में अब WhatsApp नहीं चलेगा। इसके साथ ही iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफ़ोन या आईपैड में भी अब WhatsApp काम नहीं करेगा।

बता दें कि वॉट्सऐप ने इसी साल 1 जुलाई से Windows Phone के लिए अपडेट देना बंद कर दिया था। वॉट्सऐप ने सपोर्ट करने पर यह भी कहा था कि वह ऐसा करता है क्योंकि उसका फोकस आने वाले सात सालों पर रहता है। तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर होता है, जिसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हों।

इस बात की जानकारी WABetaInfo ने भी ट्वीट कर के दी है। (WhatsApp ने iOS बीटा में जोड़े यह फीचरवॉट्सऐप ने अपने आईओएस यूज़र्स के लिए नया बीटा अपडेट 2.20.10.23 लेकर आया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीटा अपडेट में बताए गए सारे फीचर्स ऐपल के ऐप स्टोर में अगले ऑफीशियल अपडेट में उपलब्ध होंगे। जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप हैप्टिक टच, लो डेटा मोड और कॉनेटैक्ट इंटीग्रेशन जैसे फीचर लाने की तैयारी में है।