Free Mobile Recharge : नए फोन में सिम लगाने पर ₹2400 का Free रीचार्ज, जानें-

Free Mobile Recharge : भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़ी कंपनियों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) का नाम आता है। इनमें से वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) इकलौती ऐसी कंपनी है, जिसने अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं की।

ऐसे में Vi अपना यूजरबेस बचाए रखने की चुनौती का सामना कर रही है। इसी के चलते यह कई सारे शानदार ऑफर्स के ज़रिये सबस्क्राइबर्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने Vi स्मार्टफोन प्रोग्राम को लॉन्च किया है, जिसके तहत 2400 रुपये तक का रीचार्ज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vi स्मार्टफोन प्रोग्राम (Vi Smartphone Program) के तहत सब्सक्राइबर्स को नए मोबाइल में कंपनी की सिम का इस्तेमाल करने पर हर महीने 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 299 या इससे अधिक का रीचार्ज करने वाले यूजर्स को 24 महीनों के लिए इस डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स पुरे दो साल तक अपने मंथली रीचार्ज पर 100 रुपये बचा सकते हैं।

ऐसे मिलेगा Vi स्मार्टफोन प्रोग्राम का फायदा

Vi स्मार्टफोन प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 4G या 5G स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी। इस ऑफर का लाभ मौजूदा Vi सब्सक्राइबर्स और नए यूजर्स दोनों को मिलेगा। नए 4G या 5G मोबाइल में Vi सिम कार्ड लगाने पर यूजर्स को इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल मान लिया जायेगा। इस बात का ध्यान रखें इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब इस फोन में पिछले 6 महीने के अंदर Vi का सिम इस्तेमाल ना हुआ हो।

नए फोन में Vi का सिम लगाने के बाद यूजर्स को 24 घंटे में एक Welcome मेसेज के ज़रिये बताया जाएगा कि उन्हें 2400 रुपये का रीचार्ज डिस्काउंट प्राप्त हुआ है। इसके बाद ऑफर का लाभ उठाने की प्रक्रिया काफी आसान है। यूजर्स को सिम लगाने के बाद 30 दिनों में 299 या इससे ज्यादा का रीचार्ज करना होगा। इसके बाद उन्हें Vi ऐप में डिस्काउंट कूपन्स प्राप्त हो जायेंगे।