Jio की बोलती बंद करने आ गई BSNL की धांसू प्लान – 90 दिनों तक मिलेगा Free डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग..

डेस्क : BSNL के पास 2 शानदार रिचार्ज प्लान हैं, जो 2अलग-अलग कीमत में आपको मिलने वाले हैं। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। BSNL के ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। BSNL इस साल के अंत में अपनी 4G सेवा शुरू करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अगले साल 5G सर्विस को लाने की तैयारी कर रही है। आज हम आपको इस बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं, हालांकि इसके पहले आइये जानते है कि आखिर इन दोनों ही BSNL Plans में आपको क्या खास मिल रहा है, इसके अलावा कैसे यह प्लांस Jio और Airtel के Plans को टक्कर दे रहा हैं।

269 रुपये के प्लान में मिलेगा ये है फायदा : BSNL का 269 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में कुल 60GB का डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान में BSNL ट्यून्स भी उपलब्ध है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और Zing का लाभ मिलता है

180GB डेटा और कई अन्य लाभ के साथ 769 रुपये का BSNL PLAN : BSNL का 769 रुपये का रिचार्ज प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में कुल 180GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का भी लाभ मिलता है।