Jio यूजर्स की आई मौज! धाकड़ इंटरनेट के साथ FREE में Netflix, Hotstar, Amazon Prime का मज़ा…..

रिलायंस जियो (Realince Jio) अपने ग्राहकों के लिए हाल के दिनों में ट्रू 5G सेवा की शुरुआत कर दिया है. जिसमें फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस jio Fiber को भी साथ में लॉन्च किया है. यह वायरलेस इंटरनेट सर्विस अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई में शुरू किया गया है.

इसी के साथ यह भी खुलासा हुआ कि जियो फाइबर वाईफाई बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा और यूजर को केवल इंस्टॉलेशन शुरू जमा करना होगा. इसके अलावा कुछ नए प्लान किफायती कीमत में अनलिमिटेड डाटा और ओटीपी प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किए गए हैं. आईए जानते हैं प्लान के बारे में.

1199 रुपए वाला jio AirFiber प्लान

कंपनी इस प्लान को 100Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ पेश किया है. जिसमें यूजर को 500 से अधिक डिजिटल चैनल और एक OTT App का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो disney+ हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.

1499 रुपए वाला jio AirFiber प्लान

कंपनी इस प्लान को 300Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ पेश किया है. जिसमें यूजर को 500 से अधिक डिजिटल चैनल और एक OTT App का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. हालांकि, यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

कमाल का है 2499 रुपए वाला jio AirFiber Max प्लान

यह प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. हालांकि, इसमें सोनी लिव और जी 5 समेत अन्य कई प्लेटफार्म के साथ फ्री है.

3999 रुपए वाला jio AirFiber Max प्लान बेहतर

यह प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन इसमें 1gbps इंटरनेट स्पीड दी जाती है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार के अलावा जियो सिनेमा प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. हालांकि, इसमें सोनी लिव और जी 5 समेत अन्य कई प्लेटफार्म के साथ फ्री है.