गर्मी में बिजली का बिल आधे से भी होगा कम, बस इन Tips को फॉलो करे , AC चलाने के बाद भी कम आएगा Bill…

डेस्क : ठंड का मौसम समाप्त हो गया, और गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सर्दियों के मुकाबले गर्मी के दिनों में बिजली का बिल दुगना हो जाता है। क्योंकि गर्मी के दिनों में एसी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखा इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में बिल का आना तो लाजमी है।

लेकिन अब आप लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज आप लोगों को कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसके इस्तेमाल करने से बिजली का बिल 50% तक कम हो सकता है। इसमें न तो आपको कंजूसी करनी है, न ही AC बंद करना है, सब कुछ ठीक उसी तरह रहेगा। बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

अपने घर में सोलर पैनल लगवाएं : अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर का बिजली बिल कम हो तो आपके लिए सोलर पैनल सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। क्योंकि इंडिया के अधिकतर हिस्सों में 30 दिन धूप पड़ती है, आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है।

अपने घर में हमेशा एलईडी लाइट लगाएं : कई बार ऐसा होता है कि लोग फिलामेंट वाले बल्ब का यूज़ करते हैं, ऐसे में बिल का प्रेशर ज्यादा हो जाता है। इसीलिए आज से ही अपने घर में एलईडी लाइट का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, क्योंकि यह बल्ब कम बिजली में अत्यधिक रोशनी देती है।

पंखा का करें ज्यादा का इस्तेमाल : गर्मियों के दिनों में AC के जगह आप टेबल फैन यह तो सीलिंग फैन का इस्तेमाल ज्यादा करें। क्योंकि यह 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होता हैं, तो वहीं एसी 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है, अगर आप एयरकंडीशन चलाना चाहते है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी।