क्या AC के साथ पंखा चलाने से कम आता है बिजली बिल – यह रही सच्चाई…

अगर आप AC के साथ पंखा इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि यह कितना सही है? साथ ही आपको यह भी जानना चाहिए कि किस स्थिति में एसी के साथ फैन यूज नहीं करना चाहिए . गर्मियों का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है. गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं.

गर्मी से बचने का एसी सबसे बढ़िया साधन है, लेकिन इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है. एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इन्ही तरीकों में से एक है एसी के साथ फैन चलाना. दरअसल, एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है और यह तरीका बिजली के बिल को कंट्रोल रखने मदद करता है.

ऐसे में आप एसी और सीलिंग फैन का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि सीलिंग फैन के साथ एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर फैन थर्मोस्टैट सेटिंग को लगभग 4° F तक बढ़ाने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं इससे बिजली का बिल कम करने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एयर कंडीशनर और सीलिंग फैन का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

धीरे चलाएं पंखा
अगर आप AC के साथ पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको फैन फुल स्पीड में नहीं बल्कि धीरे-धीरे चलाना चाहिए. इससे एसी की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाती है और हर तरफ बैठे लोगों को ठंडक महसूस होती है.

ये भी पढ़ें   Reliance Jio ने IPL 2023 से पहले JioFiber लॉन्च किया बैकअप प्लान - कीमत सिर्फ 198

बिजली का बिल आता है कम
इतना ही नहीं आपको AC का तापमान भी कम रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके एसी के कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता है और बिजली का बिल काफी कम आता है. इसके अलावा मार्केट में कई ऐसे एसी मौजूद हैं, जिसमें आपको टाइमर की सुविधा मिलती है. आप टाइमर सेट करके कुछ देर एसी चलाने के बाद पंखे से भी रात भर काम चला सकते हैं.

कब न चलाएं फैन?
अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है, जहां धूल ज्यादा रहती है, तो आपको AC के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धूल वाली जगहों पर एसी के साथ फैन यूज करने पर फिल्टर्स पर डस्ट जम जाती है, जो आपकी एसी के लिए खतरनाक होती है. इसके अलावा छोटे कमरों में भी एसी के साथ फैन यूज करने से बचना चाहिए.