मोबाइल खो जाने पर कैसे डिलीट करें Gpay अकाउंट, आपके सारे पैसे रहेंगे सुरक्षित

डेस्क : आज के समय में कई लोग मोबाइल के जरिए पेमेंट करते हैं। ऐसे में भारत यूपीआई ट्रांजैक्शन के मामले में सबसे आगे है। आए दिन करोड़ों की संख्या में लोग UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं। यूपीआई के जरिए पैसा भेजने में लोगों को काफी सहूलियत होती है, इस प्रकार की ट्रांसैक्शन करने के लिए लोग ढेर सारी एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से Gpay नाम की एप्लीकेशन लोगों के बीच काफी फेमस है।

एंड्राइड एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए सभी कंपनियां अनेकों प्रकार के पास कोड अपने पास रखती हैं लेकिन पासकोड के रखने के बावजूद कई मामलों में खाते से पैसा हैकरों द्वारा उड़ा दिया जाता है। हैकर दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर यह काम कर देते हैं। हैकर बड़ी ही चालाकी से आपको धोका देने में कामयाब हो जाते हैं।

यदि आप अपने फोन में जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस नंबर 18004190157 पर सबसे पहले, किसी अन्य मोबाइल से फोन मिला कर यह सूचना दे सकते हैं की आपका फोन चोरी हो गया है या हैक हो गया है, कृपया आपका Gpay अकाउंट बंद किया जाए।

जैसे ही आप कॉल मिलाएंगे तो आपको इसमें Raise Issue का विकल्प चुनना होगा। जैसे ही आप यह विकल्प चुनेंगे तो आपकी कॉल खुद एक कस्टमर केयर से जुड़ जाएगी। यह सारे काम करने के लिए आपको अपने रजिस्टर गूगल अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।

आप अपने एंड्राइड मोबाइल का सारा डाटा अपने हाथों से डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने खोए हुए एंड्राइड मोबाइल को रिमोट पर लेना होगा। एंड्राइड मोबाइल को रिमोट पर लेने के लिए आपको android.com/find पर जाना होगा फिर वहां पर आपको अपने जीमेल से लॉगिन करना होगा। यहां से आप सीधा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। अपने गूगल अकाउंट में पहुँचने के बाद आप Erase data पर क्लिक करके अपना सारा डिलीट कर सकते हैं।