BSNL का धांसू प्लान! केवल ₹107 में 84 दिन तक डाटा-कॉलिंग सब कुछ फ्री, जानिए डिटेल में..

डेस्क: देश में कई नामी टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने नए प्लान को लेकर काफी सुर्खियों में है, क्योंकि उन कंपनियों द्वारा नए प्लान के तहत सीधे ग्राहकों की जेब पर बोझ डाल दिया गया है, लेकिन इसी बीच आप लोगों को भारत के सबसे भरोसेमंद और सरकार की अपनी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के धांसू प्लान के बारे में बताएंगे, जिसके सामने जियो (JIO) और एयरटेल (AIRTEL) कुछ भी नहीं है। तो चलिए आपको डिटेल में समझाते हैं।

बता दें कि इन दिनों सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL एक अच्छी खासी वैधता के साथ कई प्रीपेड प्लान (PREPAID PLAN) की पेशकश करती नजर आ रही है, जिसके तहत इन प्रीपेड प्लान के साथ डाटा बेनिफिट्स भी प्रदान करती है। वही अगर आप इंटरनेट स्पीड (INTERNET SPEED) पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं तो BSNL से होने वाले फायदे कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा है। आसान भाषा में समझिए तो BSNL के 107 रुपये वाले एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान (PREPAID PLAN) में 84 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है और 60 दिनों के लिए फ्री (FREE) BSNL Tunes के साथ 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉल (FREE VOICE CALL) के साथ 3GB डाटा (DATA) दिया जाता है।

जानिए BSNL की कुछ खास प्रीपेड प्लान के बारे में

249₹ वाला प्रीपेड प्लान:इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग (VOICE CALLING) के लिए यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। डेली 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। अवधि 60 दिनों की है।

247₹ वाला प्रीपेड प्लान: इस अचुके प्लान के तहत यूजर्स को कुल 50GB डाटा दिया जाता है। 50GB डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। डेली 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। 30 दिनों के अवधि के साथ रिंगटोन का एक्सेस मिलता है।

298₹ वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर: इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में प्रतिदिन 1GB डाटा दिया जाता है, जबकि वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड है, और प्रतिदिन 100 S.M.S. भी दी जाती है, यह स्पेशल वाउचर 56 दिनों के साथ मिलता है।