BSNL यूजर्स पर लुटाया दिल- पूरे 6 महीने तक Free चलेगा इंटरनेट, जानें- रिचार्ज के बारे में..

1 Min Read

BSNL New Recharge Plan : भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर से ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी एयरटेल और जिओ के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है.

दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNLअपने यूजर्स के लिए विंटर बोनांजा (Winter Bonanza) ऑफर लेकर आया है. इस धांसू ऑफर में यूजर्स को पूरे 6 महीने के लिए मुफ्त डाटा ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को हर माह 1300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का यह ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) के लिए है. इस धांसू ऑफर के तहत 1,999 रुपये में पूरे 6 महीने तक Bharat Fiber सर्विस मिलेगी. इस प्लान में 25Mbps की स्पीड से 1300GB डेटा मिलेगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version