Jio की छुट्टी करने को तैयार BSNL- सरकार ने बताई BSNL 5G लॉन्च डेट…

डेस्क : एयरटेल और जिओ 5G की लाइव होने के बाद से भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए भी एक खुशखबरी है जल्द ही बीएसएनएल के ग्राहकों को 5G सेवा का आनंद लेने का मौका प्राप्त होगा, एक जानकारी के अनुसार बीएसएनल अगले 6 महीनों में कुल 1.35 लाख 4G टावर उसको 5G में अपडेट करेगा, यह जानकारी आईटी मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने खुद साझा की है,

BSNL कई सालों से 4g नेटवर्क को लांच करने की कोशिश करता रहा है लेकिन उस प्रकार से सफल नहीं हो पाया जिस प्रकार से बाकी भारतीय टेलीकॉम कंपनियां ऐसे Airtel JIO Vodafone और Idea ने हासिल की है, लेकिन अब जल्द ही या सरकारी कंपनी 4जी और 5G को लाइक करने की तैयारी भी शुरू करने जा रही है जिससे बीएसएनल के उपभोक्ताओं को अब 5G भी डाटा की स्पीड का लाभ प्राप्त होगा

बीएसएनएल के 4G टावर अप 5G में अपग्रेड होंगे: दुनिया भर में अब 5G नेटवर्क की डिमांड बढ़ती ही जा रही है भारत के कुछ हिस्सों में 5G नेटवर्क काफी बेहतरीन तरीके से काम भी कर रहा है प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और Jio ने अपने 5G नेटवर्क को देश के कुछ हिस्सों में लांच भी कर दिया है, इसी तरह पर बीएसएनल भी अपने कुल 1.35 लाख टावरों को 4g से 5g में अपग्रेड करेगी

15 अगस्त को लाइव होगा बीएसएनल 5 G: आईटी एवं टेलिकॉम मिनिस्टर अजनबी वैष्णव ने यह बताया कि आने वाले 6 महीनों में देश के कुल 200 शहरों में 5 सेवाएं लांच की जाएगी जल्द ही देश के 80 से 90 फ़ीसदी क्षेत्रों में 5जी सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा, यह भी बताया गया कि आने वाले 15 अगस्त 2023 को बीएसएनल अपनी 5G सेवा को लॉन्च करेगा

इसके पहले यह बात चल रही थी कि बीएसएनल और टीसीएस मिलकर देश में 4जी सेवाओं को लॉन्च करेंगे यह पहली बार होगा जब 4जी सेवाओं में भारतीय तकनीक का उपयोग होगा इस बात की पुष्टि बीएसएनल के डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा भी कर चुके हैं वहीं केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 फ़ीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी है