महंगे रिचार्ज से मिलेगी छुट्टी! BSNL ने लॉन्च किया 4G सर्विस, मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड…

BSNL 4G Service : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने काफी लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। पंजाब के अमृतसर से इसकी शुरुआत की गई है। बीएसएनएल (BSNL) 4G बीटा ट्रायल के अंतर्गत अपनी तरफ से कुछ यूजर्स को 4G प्रीपेड सिम उपलब्ध करवाएगा। इसके बाद कंपनी नेटवर्क क्वॉलिटी का फीडबैक लेगी।

200 नेटवर्क साइट लाइव

बीएसएनएल (BSNL) ने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बीएसएनएल ने 200 लाइव नेटवर्क साइट को फिरोजपुर, पठानकोट एवं अमृतसर में उपलब्ध करवाया है।

गांवों और दूरदराज के इलाकों में भी मिलेगी 4G सर्विस

कंपनी दावा करती है कि बीएसएनएल (BSNL) एक स्वदेशी 4G सर्विस है। कंपनी पहले ही भारत में 1 लाख 4G नेटवर्क के रोलआउट हेतु टाटा एवं अन्य कंपनियों को ऑर्डर दे चुकी है। बीएसएनएल बड़े शहरों के साथ-साथ दूरदराज एवं ग्रामीण इलाकों में 4G नेटवर्क उपलब्ध करवाने पर काम कर रहा है।

Jio एवं Airtel की बढ़ जाएगी मुश्किल

BSNL 4G के पुरे देश में रोलआउट हो जाने के बाद जियो एवं एयरटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि फिलहाल BSNL का 4G नेटवर्क बीटा फेज में है। आने वाले कुछ हफ़्तों में कंपनी फीडबैक कलेक्ट करेगी और इसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोकेशन पर इसे लॉन्च करेगी।

BSNL स्पीड टेस्ट

BSNL 4G ट्रायल रन में कंपनी द्वारा न्यूनतम 18.1 Mbps की स्पीड दर्ज की गई है, वहीं 24.6mbps की टॉप डाउनलोडिंग स्पीड रही। यदि अपलोडिंग की बात की जाए, तो इसकी न्यूनतम स्पीड 5.98mbps रही, वहीं टॉप स्पीड 9.25 mbps रही।