BSNL ने Airtel से 2 रूपए सस्ते में निकाला ये जबरदस्त प्लान, खुद कंपेयर करके उठाए लाभ

डेस्क : लोगों को इस वक्त लगता है कि भारत में सिर्फ एयरटेल(Airtel) जिओ(Jio) और वोडाफोन(Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियों ही राज कर रही हैं। लेकिन अब इनके विकल्प में और कंपनियां भी आगे आकर खड़ी हो गई हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है BSNL का।

आज हम आपको बीएसएनल(BSNL) के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो एयरटेल से भी सस्ता है। बता दें की एयरटेल का ₹99 वाला प्लान इस वक्त मौजूद है लेकिन वही बीएसएनल 2 रूपए सस्ते में अपने प्लान को लाकर बाजी मार चुका है। बीएसएनल BSNL के इस रिचार्ज की कीमत ₹97 है।

पहले एयरटेल(Airtel) का रिचार्ज ₹79 का हुआ करता था, लेकिन अब एयरटेल ने अपने दाम बढ़ा दिया है जिसकी वजह से यह रिचार्ज ₹99 का हो गया है। वही बीएसएनल की बात करें तो यही रिचार्ज ₹97 का मिल रहा है।

एयरटेल के प्लान में आपको एक पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज कटेगा वही 28 दिनों के इस प्लान में आपको हमेशा लंबी बातें करने की सुविधा मिलेगी। वहीँ बात करें बीएसएनएल के प्लान की तो इसकी वैधता मात्र 18 दिन की है। ऐसे में बीएसएनल के अंदर आपको एसटीडी अथवा रोमिंग पर भी चार्ज कटेगा। इंटरनेट की बात की जाए तो एयरटेल आपको कुल 200 एमबी डाटा प्रदान कर रहा है। यह डाटा 28 दिनों के लिए रहेगा।

वहीं बीएसएनएल की बात की जाए तो आपको रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। ऐसे में यदि आप 2GB डाटा खत्म कर लेते हैं तो आपको 80 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी। SMS की बात करें तो आपको एयरटेल के रिचार्ज में SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है लेकिन एयरटेल के अलावा जो बीएसएनल का प्लान है उसमें आपको रोजाना 100 SMS करने की सहूलियत रहेगी। बताते चलें कि यह बीएसएनल का प्लान हर जगह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि आप हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार के ग्राहक हैं तो आपको यह रिचार्ज नहीं मिलेगा।

BSNL का ₹97 वाला प्लान आपको 18 दिन के लिए दिया जा रहा है लेकिन यहां पर आपको 2GB डाटा के साथ 100 SMS का लाभ मिलेगा। वहीं अगर बात करें एयरटेल की तो ₹99 वाले प्लान में आपको मात्र कॉलिंग के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।