खुशखबरी! लॉन्च होने जा रहा BSNL 4G नेटवर्क, जानें – कब और कहां से होगी शुरुआत..

डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूज़र्स के इन्तेजार पर अब पूर्णविराम लगाने वाला है। कंपनी 4G नेटवर्क लाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। साल के अंत तक पुणे में 4G नेटवर्क के आने की उमीद है। दरअसल ट्विटर पर एक यूज़र्स के द्वारा पुणे महाराष्ट्र में 4G नेटवर्क के संबंध में पूछे जाने BSNL ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी।

दिसंबर तक पूरे राज्य में लॉन्च किये जाने का लक्ष्य को रखा गया है। बता दें कि BSNL की ओर से दक्षिण भारत के केरल में पहले 4G नेटवर्क लॉन्च करने की संभावना है। मालूम हो कि कंपनी इस साल के अगस्त महीने में राज्य के 4 जिलों में 4G नेटवर्क की टेस्टिंग करने जा रहा है। वहीं साल के अंत के यानी दिसंबर तक पूरे राज्य में लॉन्च करने का लक्ष्य है। क्या इस साल के अंत तक हर राज्य में BSNL 4G होगा लॉन्च : फिलहाल बीएसएनएल पूरे देश में 6000 साइटों पर 40W रेडियो फिट करने के लिए वेंडर्स के ऑर्डर को कंप्लीट करने का इंतजार कर रहा है।

ये होते ही 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया जाएगा। इस साल के अंत तक भारत के विभिन्न राज्यों में BSNL 4G लॉन्च होने की उमीद है। बतादें कि BSNL देश के कुछ शहरों में पहले से ही 4G VoLTE की सेवाएं प्रदान कर रहा है। लेकिन हर जगह इसकी सुविधा नहीं है, जिसकी मांग यूज़र्स लगातार कर रहे हैं।

bsnl-recharge-plan