सिर्फ 5 रूपए रोजाना खर्च करके पाएं 84 दिन की वैधता वाले ये रिचार्ज प्लान- यहाँ जानें बेनिफिट

डेस्क : इंटरनेट की खपत बढ़ती जा रही हैं। भारत में मोबाइल सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भी बढ़ गए हैं। किसी को लंबी बातें करनी होती हैं तो किसी को सिर्फ इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन क्लास लेनी होती हैं। आज के समय में अनेकों लोगों की प्राथमिकताएं अलग-अलग हैं। ऐसे में यदि आप भी बार बार रिचार्ज के झंझट से परेशान हैं तो आज हम आपके आगे ऐसे प्लान लेकर आए हैं जिससे आपकी सारी परेशानी ख़तम हो जाएगी।

एयरटेल का 84 दिन वाला प्लान

एयरटेल कंपनी ने लोगों को बेहद ही शानदार प्लान दिया हुआ है जिसमें उन्होंने अपना यह 84 दिन वाला प्लान ₹719, ₹839 और ₹455 में निकाला हुआ है।यहाँ बताए गए दोनों प्लान में आपको 1.5GB और 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, साथ ही साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोजाना आप 100 SMS का लुत्फ़ ले सकते हैं। यहाँ पर ₹455 वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कुल मिलाकर 900 एसएमएस मिलते हैं। इन तीनों मोबाइल रिचार्ज में आपको एयरटेल थैंक्स बेनिफिट दिया जा रहा है।

वोडाफोन का 84 दिन वाला प्लान

वोडाफोन के प्लान में आपको ₹459, ₹719 और ₹839 का प्लान देता है, बात करें यदि ₹459 वाले प्लान की तो इसको वोडाफोन ने एयरटेल के ₹455 वाले प्लान को टक्कर देने के लिए निकाला है। क्रमशः इन प्लान्स में आपको 100 एसएमएस रोज के मिलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप 1.5 GB और 2 GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडाफोन में आपको रात के 12:00 से सुबह के 6:00 बजे तक के लिए फ्री इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।

जियो का 84 दिन वाला प्लान

ऐसे में जब सारी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान निकाले हैं तो रिलायंस जिओ भी पीछे नहीं हटेगी। रिलायंस जिओ ने अपने चार रिचार्ज प्लान उतारे हैं, जिसमें वह अपने ग्राहकों को 84 दिन की वैधता के साथ अनेको बेनिफिट दे रही है। जिओ की तरफ से ₹666 वाला प्लान, ₹719 वाला प्लान, ₹1066 वाला प्लान और ₹1119 वाला प्लान है। ₹666 प्लान में आपको रोज के लिए 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं 119 रूपए में आपको 2GB डाटा मिलता है, बता दें कि इन दोनों प्लान में आपको 100SMS रोज के लिए के लिए दिए जाते हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में आपको जियोक्लाउड, जियोसिक्योरिटी, जिओसिनेमा जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।